गांव माधुरी में एक व्यक्ति को सर्प ने डसा
थाना क्षेत्र के गांव माधुरी में एक व्यक्ति अपने खेत की मेड पर हो रही घास को दराती से काट रहा था तो घास में छुपे बैठे एक सर्प ने व्यक्ति को काट लिया । परिजन तत्काल सर्प काटे व्यक्ति को सिकंदराराऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आए वहीं डॉक्टरों ने तत्काल प्राथमिक उपचार देकर भर्ती कर लिया l जब सर्प काटे व्यक्ति के परिजनों से बात की गई तो परिजनों ने बताया कि डॉक्टरों के उपचार के बाद अब हालत में सुधार है।


एक टिप्पणी भेजें