टीमों के न पहुंचने के कारण नहीं हो सका ऑल इंडिया T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का क्रिकेट मैच, निराश होकर लौटे खेल प्रेमी

 टीमों के न पहुंचने के कारण नहीं हो सका ऑल इंडिया T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का क्रिकेट मैच, निराश होकर लौटे खेल प्रेमी

सिकंदराराऊ

 नगर पालिका क्रीड़ा स्थल पर खेले जा रहे ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन दिल्ली कानपुर का मैच स्थगित होने के कारण खेल प्रेमियों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा।

 बता दें कि ऑल इंडिया T20 क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत शनिवार को दिल्ली कानपुर के बीच मैच होना था। लेकिन दोनों ही टीमें खेलने के लिए मैदान पर नहीं पहुंची। टूर्नामेंट कमेटी द्वारा इस परिस्थिति में मुरादाबाद तथा संतकबीर नगर की टीम के बीच मैच कराने का निर्णय लिया गया। लेकिन मुरादाबाद की टीम का रास्ते में एक्सीडेंट हो जाने के कारण यह मैच भी स्थगित करना पड़ा । कोई भी मैच ना होने के कारण खेल प्रेमी निराश होकर वापस लौट गए। बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मैच देखने के लिए मैदान पर पहुंचे थे। यह टूर्नामेंट खासा लोकप्रिय है। प्रत्येक मैच देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी यहां पहुंचते हैं और बड़े पैमाने पर टीमों की हार जीत से लेकर चौके, छक्के और विकेट पर सट्टा लगाया जाता है। आयोजकों के मुताबिक रविवार को आगरा ,अलीगढ़, संत कबीर नगर एवं दिल्ली 4 टीमों के बीच मैच होने हैं।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2