बकाया फीस मांगने पर प्रधानाचार्य से बदतमीजी, 3 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

 बकाया फीस मांगने पर प्रधानाचार्य से बदतमीजी, 3 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

सिकंदराराऊ 

नगर के मोहल्ला गौसगंज स्थित नाथूराम यादव मेमोरियल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा बकाया फीस मांगे जाने पर छात्र ने अपने दो अन्य साथियों के साथ आकर प्रधानाचार्य के साथ बदतमीजी की और जान से मारने की धमकी  दी है। अन्य लोगों के मौके पर पहुंचने के कारण छात्र और उसके साथी भाग गए। घटना की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई है। 

मुकेश कुमार जाटव पुत्र मोहर सिंह प्रेमी निवासी नई कॉलोनी दमदपुरा सिकंदराराऊ ने रिपोर्ट लिखाई है कि वह नाथूराम यादव मेमोरियल इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य है। 1 फरवरी को सुबह करीब 11:00 बजे स्कूल में इंटरमीडिएट की जीव विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा होनी थी । कालेज का छात्र अंकुश पुत्र मुकेश गौतम परीक्षा देने के लिए आया था । जिससे मेरे द्वारा कॉलेज की फीस के बाकी रुपए देने के लिए कहा गया तो वह बदतमीजी करने लगा और चला गया। कुछ देर बाद अंकुश अपने साथी विकास पुत्र रोहित कुमार निवासी नौरंगाबाद पूर्वी व दीपू पुत्र जयप्रकाश निवासी मोहल्ला हुरमतगंज के साथ विद्यालय परिसर के अंदर घुस आया तथा गाली गलौज करते हुए हमलावर हो गए। जान से मारने की धमकी देने लगे। इनके द्वारा इस प्रकार के व्यवहार को देखकर टिंकू व सहवाग पुत्र रामबाबू निवासी गौसगंज ने रोकने का प्रयास किया तो वह मुझे दोबारा देखने की धमकी देकर भागने लगे। क्योंकि आसपास के लोग भी यहां  एकत्रित हो गए थे। यह पूर्व में भी इस प्रकार की हरकत कर चुके हैं। मौके से भागने के दौरान इन्हें चोटे भी आई है।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2