दबंगों द्वारा किये गए तालाव व चक पर अवैध अतिक्रमण व कब्जा को जेसीवी से हटवाया!
अलीगंज! अलीगंज क्षेत्र के वर्षो से अवैध तरीके से किये तालाव पर अतिक्रमण व चक पर अवैध मकान बनाने को लेकर शिकायत की गयी थी।जिसको लेकर एसडीएम अलीगंज के निर्देशन में राजस्व टीम व पुलिस के सहयोग से खाली करवाया गया। गुरुबार को मिली जानकारी के अनुसार अलीगंज के ग्राम अकबर पुर कोट में गाटा संख्या 854 पर एक तालाव था तालाव सूखा था उस तालाव के पास रघुनाथ हाकिम करणसिंह आदि ने कब्जा कर रखा था जिस उपले व लकड़ी लगातार रखी जा रही थी जिसकी शिकायत कई बार की जा चुकी थी वही ग्राम गोरा चम पर चक पर गाटा संख्या 159 है इस चक पर राकेश नेत्रपाल चरन सिंह आदि ने अपने मकान आदि बना लिये थे जिस पर उक्त दोनों स्थानों पर उपजिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह के निर्देशन में गठित राजस्व टीम में नायव तहसीलदार विक्रम सिंह योगेन्द्र राम भरोसे लोकेन्द्र व पुलिस में एसआई संजीव कुमार सहित हमराह फ़ोर्स के साथ मौके पर गये दोनों स्थानों पर जेसीवी चलवाकर अतिक्रमण हटवाकर जगह को कब्जा मुक्त करवाया।
एक टिप्पणी भेजें