नगर के मोहल्ला कायस्थान के आंगनबाड़ी केन्द्र पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत राष्ट्रीय बाल स्वस्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत आरबीएसके टीम द्वारा बंच्चो की लम्बाई व बजन करते हुए स्वास्थ्य परीक्षण किया गया

 सकीट

    नगर के मोहल्ला कायस्थान के आंगनबाड़ी केन्द्र पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत राष्ट्रीय बाल स्वस्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत आरबीएसके टीम द्वारा बंच्चो की लम्बाई व बजन करते हुए स्वास्थ्य परीक्षण किया गया

  ब्रहस्पतिवार को आरबीएसके टीम के डॉ प्रतीक जौहरी, राजीव कुमार व रचना द्वारा  मोहल्ला कायस्थान  के आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत 103 बंच्चो में  51 बंच्चो का बजन व लम्बाई करते हुए स्वास्थ्य परीक्षण किया गया , जिसमे एक दो  बंच्चो में सदी जुकाम की शिकायत पाई गई,जिसके लिए टीम द्वारा निःशुल्क दवा वितरित की गई। बाकी सभी बच्चे  स्वस्थ पाए गए

।तथा परिवारियों से बंच्चो का अच्छे से खान पान का ध्यान देने को कहा गया,एवं केन्द्र संचालन में साफ सफाई  के बारे विशेष ध्यान देने पर जोर दिया गया ।वही डॉ प्रतीक जोहरी ने बताया कि आरबीएसके टीम द्वारा दिल मे छेद,तालू कटा,होंठ कटा हुआ या कोई  अन्य बीमारियों से पीड़ित बच्चों का परीक्षण करते हुये निःशुल्क उपचार किया जाता है।

   इस मौके पर डॉ प्रतीक जौहरी, राजीव कुमार,रचना,आंगनबाड़ी श्रीदेवी,सहायक मंजू देवी व शीलम देवी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2