जमीन को लेकर न्यायालय में चल मुकद्दमा फिर भी रिपोर्ट दर्ज राजा का रामपुर के ग्राम मोर्चा नहर में विद्यालय हेतु दी थी धनराशि।

 : जमीन को लेकर न्यायालय में चल मुकद्दमा फिर भी रिपोर्ट दर्ज

राजा का रामपुर के ग्राम मोर्चा नहर में विद्यालय हेतु दी थी धनराशि।


अलीगंज/एटा।अलीगंज सर्किल के कोतवाली राजा का रामपुर में जमीनी विवाद को लेकर एक मामला सामने आया है वही जमीन को लेकर न्यायालय में मुकद्दमा भी चल रहा है।इसके साथ अन्य मुकद्दमे भी न्यायालय के चल रहे हैं। वही एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के खिलाफ कोतवाली राजा का रामपुर में मुकद्दमा दर्ज करवाया वही दूसरे पक्ष ने भी कोतवाली राजा का रामपुर में तहरीर दी। गुरुबार को मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली राजा का रामपुर क्षेत्र में एक बिद्यालय शुरू करबाने के लिये जमीन खरीदी गई थी।यह जमीन ग्राम धाता नगला के व्यकित की ग्राम मोर्चा नहर गांव में थी। पूर्व् ब्लाक प्रमुख रामकिशोर यादव ने तहरीर में बताया कि वर्ष 2005 में थाना राजा का रामपुर क्षेत्र के ग्राम मोर्चा नहर में  एक जमीन खरीदी गई थी जिसको 29 जनवरी 2023 को गजराज सिंह पुत्र रामसिंह हाल निवासी राजा का रामपुर ने आठ लाख पचास हजार रूपये में बेच दी थी।उक्त जमीन को खरीदने के लिये रामकिशोर यादव पुत्र वीरे सिंह यादव ग्राम नगला मथुरी थाना राजा का रामपुर ने पूरी धनराशि स्कूल वास्ते गजराज सिंह को दिये थे। इस जमीन में  इंद्रपाल पुरुषोत्तम उमेश किशनपाल सत्यपाल शिवसिंह ब्रह्म्मनन्द रवेन्द्र सिंह भानू प्रताप रामकिशोर हिस्सेदार थे।पंचों द्वारा तय किया गया कि 8 लोगों को चालीस चालीस हजार रुपये वही रामकिशोर को दो लाख व भानू प्रताप को दो लाख अस्सी हजार रुपये देने की बात तय की गयी थी वही शेष जमीन जो ख़ाली पड़ी थी उसे अन्य खर्च के लिये रखा गया जब भी जमीन की बिक्री होगी तो इसी तरह आपस में पंचों के मध्य दे दिए जाएंगे। वही दूसरे पक्ष ने पूर्व् ब्लाक प्रमुख रामकिशोर यादव पर आरोप लगाते हुए कोतवाली राजा का रामपुर में तहरीर दी थी कि नगला गनू थाना राजा का रामपुर जनपद एटा निवासी भानूप्रताप सिंह पुत्र गजराज सिंह ने बर्ष 1998 में मोरचा नहर गांव में एक स्कूल खोला था। इस स्कूल पर बर्ष 2005 में रामप्रकाश पुत्र रामसिंह निवासी मोरचा नहर ने दबंगई के बल पर अबैध कब्जा करने का प्रयास किया था, जिसका स्कूल संचालक भानूप्रताप ने विरोध किया था, उसके बाद मामले में मुकदमावाजी हो गई। जिसका मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन भी बताया जाता है। इस मुकदमें को भानूप्रताप लड़ रहे है। इसी बर्ष 2023में भानूप्रताप ने रामप्रकाश से मामले में समझौता कर लिया। जिसके बाद दबंग किस्म के रामकिशोर यादव जिन पर दर्जन भर से अधिक मुकदमे थाना राजा के रामपुर में दर्ज हैं वह भानूप्रताप के स्कूल पर अपने साथियों के साथ आए और कहा कि फैसला कैसे कर लिया, में यहां का नेता हूॅ मुझे क्यों नहीं पूछा, उस समय भानूप्रताप वहां पर नहीं थें, रामकिशोर यादव और उनके साथी धमकी दे गए कि पकड़ कर ले जाएंगे। इन लोगो ने दूसरे दिन अपने नगला मथुरी पर बुलाने को कहा, भानूप्रताप के पहुंचने पर इन लोगो ने उन्हें बंद कर लिया। और मोरचानहर निवासी पुरूपोत्तम पुत्र राजेन्द्र सिंह, उमेश पुत्र सोरन, शिवसिंह पुत्र रामस्वरूप, ब्रह्मानंद पुत्र भीकमसिंह को बुला लिया, और क्षेत्र के लोगो के साथ मिलकर भानू प्रताप को धमकाया,और बंधक बनाने का आरोप लगाकर मुकद्दमा दर्ज करवाया।

         मैने ग्राम मोर्चा नहर में संस्था खुलबाने स्कूल के लिये पूरी धनराशि दी  लेकिन गजराज द्वारा उक्त जमीन को बेच दिया गया जब हिस्सेदारों को पता चला कि जमीन को बेच दिया जबकि उक्त मामला दीवानी में चल रहा है मुझ पर गलत आरोप लगाया है।

       रामकिशोर यादव पूर्व् ब्लाक प्रमुख अलीगंज।

   जाँच की जा रही है दोनों पक्षो के दस्तावेज देखने के बाद ही पता चलेगा। क्या सही है और क्या गलत!मामला गलत लग रहा है।

      पुलिकत शर्मा एसआई 

कोतवाली राजा का रामपुर

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2