नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का संदेश!
अलीगंज! समग्र शिक्षा अभियान के तहत राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा चलाये गये नुक्कड़ नाटक अभियान में अलीगंज में जगह जगह प्रदर्शन कर लोगों को जागरूक किया गया सोमवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत तहसील परिसर ब्लाक संसाधन केन्द्र अलीगंज सहित अन्य विद्यालयों में शिक्षा विभाग सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग ने जन जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें सरकारी योजनाओं की लोगों को जानकारी दी गई।
इसमें परम पर्वतीय रंगमंच एवं सांस्कृतिक समिति के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। कलाकारों ने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान बिना भेदभाव के हर बेटा और बेटी को शिक्षित करने की बात कहता है। निशुल्क और गुणवत्ता परक शिक्षा और बेटियों को हर संभव अवसर समय-समय पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। साथ ही बाल विकास विभाग बेटियों के जन्म को जन्मोत्सव के रूप में मना रहा है। इस मौके पर अलीगंज खण्ड शिक्षाधिकारी सुरेन्द्र कुमार अहिवार सहित छात्र छात्राए विद्यालय स्टाप मैं मीनू शाक्य सरला शाक्य शिवानी दीक्षित नीलम राठौर निशा यादव सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें