दिल्ली ने संतकबीरनगर और अलीगढ़ ने आगरा पर जीत दर्ज की एकतरफा जीत ,अलीगढ़ के बल्लेबाज अंकुर चौधरी ने बनाया टूर्नामेंट का पहला शानदार शतक, गेंदबाज दीपक चौधरी ने ली हैट्रिक

 दिल्ली ने संतकबीरनगर और अलीगढ़ ने आगरा पर जीत दर्ज की एकतरफा जीत ,अलीगढ़ के बल्लेबाज अंकुर चौधरी ने बनाया टूर्नामेंट का पहला शानदार शतक, गेंदबाज दीपक चौधरी ने ली हैट्रिक


सिकंदराराऊ

 नगर में चल रहे ऑल इंडिया T20 क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत रविवार को दो मुकाबले खेले गए । सहारा इलेविन क्रिकेट क्लब के शतकवीर बल्लेबाज अंकुर चौधरी ने 35 गेंदों पर धुआंधार 103 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को चाहर एकेडमी आगरा पर 188 रन से एकतरफा जीत दिला दी। अलीगढ़ के गेंदबाज दीपक चौधरी ने लगातार तीन खिलाड़ियों को क्लीन बोल्ड करके हैट्रिक बनाई। वहीं दूसरे मैच में इलेविन स्टार दिल्ली ने संत कबीर नगर को एकतरफा मैच में 5 विकेट से रोंदते हुए शानदार जीत दर्ज की। सहारा इलेविन क्रिकेट क्लब अलीगढ़ ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 244 रन का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया। जिसमें सर्वाधिक योगदान अंकुर चौधरी ने 35 गेंदों पर 103 रन बनाकर दिया। उन्होंने 10 छक्के तथा 7 चौके लगाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। वहीं शेखर ने 17 गेंदों पर 44 रन तथा राहुल ने 34 रन और नमन भारद्वाज ने 27 रन की पारी खेली। आगरा के गेंदबाज गोपाल ने 5 विकेट झटके। 245 रन के विशाल लक्ष्य को हासिल करने के लिए मैदान में उतरी चाहर एकेडमी आगरा की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। आगरा के चार बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके। ध्रुव 19 और जेनी 13 सर्वाधिक स्कोरर रहे । पूरी टीम 8 ओवर में 56 रन पर ढेर हो गई। अलीगढ़ के गेंदबाज दीपक चौधरी ने 5 , अंकुर चौधरी ने 3 व आशीष ने दो विकेट हासिल किए। शतक लगाने के साथ-साथ 3 विकेट  हासिल करने के लिए अंकुर चौधरी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। 

वहीं अन्य मैच में संत कबीर नगर की टीम ने पहले खेलते हुए 17.1 ओवर में 105 रन बनाए और पूरी टीम आउट हो गई। संत कबीर नगर के बल्लेबाज दीपक ने 20 एवं सुमित ने 20 और आशीष ने 17 रन बनाए। इनके अलावा और कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका। दिल्ली के गेंदबाज प्रिंस पांडेय ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 9 रन देकर दो विकेट झटके  और 15 रन भी बनाए। उनके अलावा दिल्ली के हर्षित राठी ने 30,अंकुर कौशिक ने 32 एवं अंकित राठी ने 36 रन का योगदान दिया। दिल्ली ने मात्र 10.4 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। प्रिंस पांडेय को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।

इस दौरान मुख्य रूप से क्रिकेट कमेटी में पंकज पचौरी, फैजान भारती, सुल्तान कुरैशी,  जीशान कुरैशी आढ़ती,  इकरार मास्टर, शौबी भाई आलू वाले, समी अख्तर कुरैशी, राजा कुरैशी, खालिद कुरैशी, फरमान ,जुनैद कुरैशी, ,सलीम अंसारी, सद्दाम हुसैन, आजाद आढ़ती, सोमेश यादव, नन्ने ठेकेदार,  आशीष दीक्षित, उमेर बैग,राकेश यादव, बंटू यादव,  राजेंद्र कुमार मामा, राजू अंसारी चूड़ी वाले, शाहिद आढती,  राहुल यादव,  हाजी तारीक, वसीम कुरैशी, इकराम, तारिक कुरैशी, शाहिद अंसारी आदि लोग  मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2