4 दिन पूर्व विद्युत करंट से झुलसे लाइनमैन की उपचार के दौरान दिल्ली में मौत, परिजनों ने बिजली घर पर दिया धरना
4 दिन पूर्व लाइन पर काम करते समय विद्युत करंट की चपेट में आए विद्युत लाइनमैन की दिल्ली के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के परिजन एवं ग्रामीण एकत्रित होकर कासगंज रोड स्थित बिजली घर पर पहुंच गए और धरना प्रदर्शन किया । अधिकारियों द्वारा वार्ता के बाद मृतक की पत्नी को 5 लाख रुपए एवं अन्य विभागीय मदद दिए जाने का आश्वासन पाकर लोग शांत हो गए। देर शाम को गांव में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
बता दें कि विजेंद्र सिंह यादव पुत्र चरन सिंह यादव निवासी गांव नगला गुलाबी स्थानीय बिजली घर पर कार्यरत था। शुक्रवार को वह बिजली घर पर हाईटेंशन लाइन पर कार्य कर रहा था। तभी अचानक वह करंट की चपेट में आ गया। जिससे गंभीर रूप से झुलस गया। विजेंद्र को करंट लगने से विद्युत कर्मियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में विद्युत कर्मचारी उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। चिकित्सकों ने उसे उपचार हेतु अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया । वहीं घटना की जानकारी मिलते ही घायल विद्युत कर्मी के परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए तथा सूचना पाकर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने उसे उपचार हेतु अलीगढ़ भिजवाया। अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज से उसे नाजुक हालत में दिल्ली रेफर कर दिया गया दिल्ली में उपचार के दौरान सोमवार की सुबह विजेंद्र सिंह यादव की मृत्यु हो गई । मौत की खबर पाकर विजेंद्र के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के परिजन एवं ग्रामीण कासगंज रोड स्थित बिजली घर पर पहुंच गए और मुआवजे की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन की सूचना पर कोतवाल अशोक कुमार सिंह एवं विद्युत अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सोमेश यादव ने विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों से फोन पर वार्ता करके समस्या से अवगत कराया। अधिकारियों द्वारा मृतक की पत्नी को 5 लाख रुपये मुआवजा एवं पेंशन दिए जाने के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए।


एक टिप्पणी भेजें