नाबालिग से दुष्कर्म करने बाला आरोपी गिरफ्तार!

 नाबालिग से दुष्कर्म करने बाला आरोपी गिरफ्तार!

अलीगंज/एटा। बीते दिवस थाना अलीगंज क्षेत्र अंतर्गत दो दिन पूर्व स्कूल पढ़ने आयी नाबालिक छात्रा का अपने दोस्तों से अपहरण कराकर दुष्कर्म करने एवं धमकी देने की घटना में वांछित चल रहा आरोपी को गिरफ्तार किया। शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार मामला अलीगंज कस्बे का है बीते दो दिन पूर्व् स्कूल जाते समय एक छात्रा का अपहरण कर छात्रा के साथ आरोपी सहित अन्य ने दुष्कर्म किया गया था जिसका मुकद्दमा अलीगंज कोतवाली में दर्ज किया गया बताते चले कि

धीरेंद्र पुत्र ओमप्रकाश निवासी मोहल्ला बालकिशन कस्बा थाना अलीगंज ने सूचना दी कि मेरी पुत्री उम्र करीब 15 वर्ष दिनांक 1/2/2023 को रोजाना की भांति स्कूल गई थी स्कूल से वापस नहीं आई तो मैंने अपनी पुत्री की तलाश आसपास एवं रिश्तेदारों में फोन करके की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली इसी बीच मुझे बताया गया कि मेरी पुत्री को मोहल्ले के निखिल पुत्र अनिल कुमार निवासी मोहल्ला बालकिशन कस्बा व थाना अलीगंज जनपद एटा के तीन दोस्त मेरी पुत्र की आंख पर पट्टी बांधकर गाड़ी में जबरदस्ती डालकर निखिल के पास ले गए जहां निखिल ने मेरी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया तथा धमकी दी के संबंध में दी  सूचना के आधार पर थाना अलीगंज पर मु0अ0स0 21/2023 धारा 363,376,506 भादवि व 3/4(2) पोस्को एक्ट बनाम बनाम निखिल आदि के विरूद्ध पंजीकृत किया गया अभियोग में वाँछित बाल अपचारी निखिल पुत्र अनिल कुमार निवासी मोहल्ला बालकिशन कस्बा थाना अलीगंज  को  कैल्ठा चौराहा के पास से हिरासत में लेकर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की  गयी।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2