सार्वजनिक शौचालयों से ईओ ने हटाये सफाई कर्मी! 5 वर्ष से तैनात थे सफाई कर्मी!

 सार्वजनिक शौचालयों से ईओ ने हटाये सफाई कर्मी!

5 वर्ष से तैनात थे सफाई कर्मी!

अलीगंज! अलीगंज नगरपालिका में जनहित में सरकार द्वारा सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण करवाया गया था इन शौचालयों की देखभाल व सफाई कार्य हेतु प्रत्येक शौचालय पर सफाई कर्मी तैनात किये गए थे लेकिन नगर पालिका में पालिकाध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त हो गया जब से कार्यकाल समाप्त हुआ तब से नगर पालिका अलीगंज में सफाई कर्मियों की हटाने की प्रक्रिया तेज हो गयी है। इसी क्रम में शनिवार को अलीगंज में जिलाधिकारी एटा अंकित अग्रवाल की अध्यक्षता में हुए समाधान दिवस में सफाई कर्मियों ने एकत्रित होकर प्रार्थना पत्र दिया। ज्ञापन में बताया गया कि नगर पालिका अलीगंज में पिछले 5 वर्षों से नगर में बने प्रत्येक शौचालयों में एक एक कर्मचारी की तैनाती की गयी थी जिनको बहुत ही कम वेतन दिया जाता था कम वेतन मिलने के बाद भी पूरे मनोयोग से कार्य कर रहे थे लेकिन नगर पालिका शोचालय में तैनात कर्मचारियों में शौचालय प्रभारी जसवीर वाल्मीकि सनी गोविन्द इन्द्र बाबू सुमित व्रजेश कुमार रिषभ शिवम आदि ने बताया कि नगर पालिका में तैनात ईओ ने हम सभी को जबरियन सेवा से हटाया जा रहा है जबकि सरकार की तरफ से इस तरह का कोई आदेश नही है।हम सब वेरोजगार है आखिर हमारे साथ ऐसा क्यों हो रहा है।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2