अलीगंज। बाजार बन्दी वाले दिन भी बाजार रहा गुलजार। श्रमकों के मानवाधिकारों का होे रहा है हनन। दुकानदार उडा रहे है श्रम विभाग की धज्जियां। व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी नहीं है इससे अछूते l
मंगलवार केेा साप्ताहिक बन्दी का दिन निचित है। परन्तु इसके बाबजूद भी दुकानदार दुकान खेाले बैठे रहते है। इन लोगों को प्रशासन के आदेशों का कोई असर नही है। वही अधिकारी भी ढील डाले हुए है इसके चलते श्रमकों के मानवाधिकारों का खुलेआम हनन हो रहा है। आम व्यापारियों के साथ साथ व्यापार मंडल के पदाधिकारी साप्ताहिक बंदी का खुला उल्लंघन कर रहे हैं जिस कारण साप्ताहिक बंदी पूरी तरह से फेल है कुछ लोगों अभी साप्ताहिक बंदी का पालन कर रहे हैं बाजार बन्दी पूरी तरह से सफल बनाने की कोशिश करते हैं परंतु उन व्यापारियों की मेहनत भी सफल नहीं हो पा रही है व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष विनोद कुमार आर्या ने कहा शासन द्वारा मंगलवार को साप्ताहिक बंदी का दिन निश्चित है वह सभी व्यापारी भाई अपने प्रतिष्ठान बंद रखें सरकार के आदेश का पालन करें उन्होंने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से कहा वह भी साप्ताहिक बंदी का खुद पालन करें और लोगों से भी कराएं lउन्होंने कहा बन्दी वाले दिन एक दूसरे की देखादेखी दुकानदार दुकान खेालकर बैठ जाते है जिससे दुकानो पर काम करने वाले श्रमकों को एक दिन का अवकाश भी नही मिल पा रहा है। स्थानीय अधिकारी भी साप्ताहिक बन्दी पर कोई ध्यान नही दे रहे है। कुछ दुकानें तो ऐसी है जिन्होने शुरू से ही बाजार बन्दी का खुला उल्लघंन किया है। जिनके कारण अब काफी दुकाने साप्ताहिक बन्दी पर खुलने लगी है। श्रमकों ने जिला प्राासन से साप्ताहिक बन्दी पूर्ण रूप से कराने की मांग की है जिससे श्रमकों को एक दिन का अवकाश मिल सके।

एक टिप्पणी भेजें