डाकघर से रिकार्ड गायब, खाता धारका नहीं हो रहा भुगतान पीडित ने पोस्ट मास्टर पर लगाए गंभीर आरोप

 डाकघर से रिकार्ड गायब, खाता धारका नहीं हो रहा भुगतान

पीडित ने पोस्ट मास्टर पर लगाए गंभीर आरोप

अलीगंज- डाक विभाग के रिकार्ड में युवक के खाते का रिकार्ड न मिलने से उसकी जमा धनराशि का भुगतान नहीं पा रहा है। वर्ष 2017 से युवक डाकघर से लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत करा चुका है, लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात ही रहता है। पीडित का आरोप है कि जब वह डाकघर जाता तो वहां मौजूद अधिकारी उसके साथ दुरव्यवहार करते है और धमकियां देते है। पीडित ने पोस्ट मास्टर जनरल सहित मानवाधिकार आयोग से गुहार लगाई है। 

़अलीगंज नगर के मोहल्ला राधाकृष्ण निवासी वीरू पुत्र सोनेलाल का खाता संख्या 16200 में वर्ष 2005 में 5 हजार रूपए जमा किए थे। इसके कुछ दिनों बाद घर में गैस सिलेण्डर फट जाने के कारण खाते की पासबुक कहीं गुम हो गई थी। जो कुछ समय बाद मिल गई थी। वीरू का आरोप है कि डाकघर के रिकार्ड में न मिलान ना होना बताकर उसका भुगतान नहीं किया जा रहा है। जब भी वह डाकघर जाता है तो वहां मौजूद पोस्ट मास्टर रामनिवास कठेरिया न तो भुगतान करते हैं और अभद्र भाषा का प्रयोग करते है। 

पीडित वीरू ने बताया कि वह वर्ष 2017 से उक्त धनराशि के भुगतान के लिए पोस्ट मास्टर जनरल आगरा, मानवाधिकार आयोग दिल्ली, डाक अधीक्षक एटा, इंचार्ज एटा वीसीओ प्रधान डाकघर एटा आदि को प्रार्थना पत्र भेजा चुका है। 

उक्त के सम्बन्ध पोस्ट मास्टर जनरल आगरा द्वारा जांच निरीक्षक डाक एटा पूर्व आशीष तिवारी सौंपी गई है। जब उनसे बात की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त वीरू का पैसा डाक विभाग के कम्प्यूटर में नहीं दिख रहा है। इससे पहले फाइलों में काम होता है। उन्होंने बताया कि डाकघर के रिकार्ड में उक्त खाता दिखाई नहीं दे रहा है। उन्होंने बताया कि खाताधारक से खाते से सम्बन्धित दस्तावेज मांगे गए हैं, दस्तावेज आते ही भुगतान कराया जाएगा।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2