योगेश के हत्यारों को पुलिस ने भेजा जेल
कोतवाली पुलिस ने दो हत्यारोपियों मुखबिर की सूचना पर कासगंज रोड़ पर स्थित डुकरीया नगला बबा से मय आलाकतल के साथ गिरफ्तार करके जेल भेजा है।
पुलिस के अनुसार एक महीने पहले लापता हुए युवक का शव कोतवाली क्षेत्र के गांव करमपुर के पास बरामद हुआ है जिसके कपड़े देखकर परिजनों ने मृतक की शिनाख्त की है हत्या करने के बाद युवक के शव को गड्ढे में दबा दिया गया था। जिसकी
देवेंद्र पाल सिंह पुत्र शैतान सिंह निवासी गांव मनोरा थाना हसायन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका पुत्र योगेश सिंह उम्र 24 वर्ष दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। वीते 28 दिसंबर को वह दिल्ली से सिकंदराराऊ आया था और पंत चौराहे पर स्थित डॉ रामवीर की दुकान पर अपना सामान छोड़कर कहीं लापता हो गया जब युवक के परिजनों ने योगेश सिंह के घर न पहुंचने पर उसको इधर उधर काफी तलाश भी की लेकिन उसका कोई सुराग नही मिला मृतक के पिता ने थाना सिकंदराराऊ पर 17 जनवरी को योगेश के पंत चौराहे से गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसकी जांच सिटी इंचार्ज भवानी शंकर शर्मा को दी गई भवानी शंकर शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लापता हुए युवक की छानबीन शुरू कर दी । जब जांच के दौरान पता चला कि 28 दिसंबर 2022 को योगेश ने अपने मोबाइल से अपने रिश्तेदार मनोज पुत्र ओमवीर सिंह निवासी वरकायतपुर थाना हरदुआगंज के मोबाइल पर दिन में तीन बजे फोन किया था कि वह ग्राम दौलतपुर थाना सिकंदराराऊ हाथरस में है व उसके साथ सुमित पुत्र हरपाल एवं सतीश पुत्र मिंटू बंजारा निवासी दौलतपुर थाना सिकंदराराऊ के युवकों से उसका झगड़ा हो गया है। उसके पुत्र योगेश सिंह अरुणा उर्फ वर्षा पुत्री करतार बंजारा निवासी गिरधरपुर थाना हसायन अरुण उर्फ वर्षा की शादी से पहले बातचीत होती रहती थी । करीब 2 वर्ष पूर्व अरुणा उर्फ वर्षा की शादी अमित पुत्र हरपाल सिंह निवासी दौलतपुर थाना सिकंदराराऊ के साथ हो गई 28 दिसंबर को योगेश सिंह गांव दौलतपुर में हरपाल बंजारा के घर पर पहुंच गया। जहां हरपाल बंजारा के लड़के सुमित व उसके पड़ोसी सतीश पुत्र मिंटू बंजारा ने योगेश के साथ मारपीट कर दी । उसके बाद लोगों ने योगेश को अज्ञात स्थान पर ले जाकर हत्या करके छुपा दिया। महिला के देवर सुमित पुत्र हरपाल व सतीश पुत्र मिन्टू निवासी दौलतपुर उर्फ नगला बंजारा जिला हाथरस ने योजना बना कर उस की ही बैल्ट से ही गला दबा कर हत्या कर शव को खारिज बम्बा मे दबा दिया।
जाँच में पकडे गए सुमित व सतीश ने बताया कि हमने हत्या कर दी तब पकडे गए हत्यारों को लेकर कोतवाल अशोक कुमार, एस आई भवनी शंकर शर्मा मय हमराहों के साथ घटना स्थल पहुंचे जहां से युवक की निशान देही पर शरीर के कंकाल व कपडे व हत्या में प्रयोग की बैल्ट बरामद कर ली । वहीं पिता ने कपडे देख कर बताया कि कपडे मेरे बेटे के हैं। पुलिस म्रतक के अंगो का पंचनामा भरकर आगे की कार्यवाही कर दोनों हत्यारोपी सुमित पुत्र हरपाल और सतीस पुत्र पिटु बंजारा निवासी दोलतपुर को मय आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैl


एक टिप्पणी भेजें