3 लोगों ने पिता-पुत्र को मारपीट कर किया घायल
नगर के मौहल्ला मटकोटा में 3 लोगों ने पिता पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिया । घटना की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई है ।
शंभू नाथ माहेश्वरी पुत्र सुरेश चंद्र माहेश्वरी निवासी मोहल्ला मटकोटा ने रिपोर्ट लिखाई है कि वह मोहल्ला मटकोटा में बूरे वाली गली के बाहर चाट की ठेली लगाता है। 30 जनवरी को शाम 4:15 बजे पीड़ित की ठेली के पास एक बंदर आ गया । जिसे उसने भगा दिया। पास में खड़े शिवम माहेश्वरी के पास से बंदर निकल कर भाग गया । जिसको लेकर वह पीड़ित से गाली गलौज करने लगा जब पीड़ित ने उसे गाली देने से मना किया तो शिवम माहेश्वरी पुत्र बब्बल माहेश्वरी, अजय माहेश्वरी व विजय माहेश्वरी पुत्रगण लीलाधर माहेश्वरी निवासीगण मोहल्ला मटकोटा ने पीड़ित को मारपीट कर घायल कर दिया जब शोर सुनकर पीड़ित का पुत्र वैभव महेश्वरी उसे बचाने के लिए आया तो उसे भी मारा-पीटा और जान से मारने की धमकी दी । रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


एक टिप्पणी भेजें