पशु चिकित्सालय की भूमि पर दबंगों का कब्जा शिकायतों के बाद भी नहीं हो रही है कार्यवाही

 पशु चिकित्सालय की भूमि पर दबंगों का कब्जा

शिकायतों के बाद भी नहीं हो रही है कार्यवाही

अलीगंज- तहसील क्षेत्र के ग्राम दहेलिया पूठ में बना लगभग 40 वर्ष बने पशु चिकित्सालय की भूमि पर दबंग ने कब्जा कर लिया है। दबंग द्वारा उक्त भूमि पर फसल की भी बुवाई कर ली है। ग्राम प्रधान द्वारा चिकित्सालय की भूमि को कब्जा मुक्त कराए जाने के लिए शासन से प्रशासन को कई बार पत्र लिखे, लेकिन अभी तक भूमि कब्जामुक्त नहीं हो सकी। 

विकास खण्ड की ग्राम पंचायत दहेलिया पूठ में ग्रामीणों के पशुओं की चिकित्सा व्यवस्था हेतु 40 वर्ष पहले पशु चिकित्सालय का निर्माण करवाया था, हालांकि इतने वर्ष बीतने के बाद भवन तो जर्जर हो चुका है और चिकित्सक भी नहीं आते हैं, लेकिन मौके का फायदा उठाकर भू-माफियाओं ने उक्त भूमि पर कब्जा कर लिया। माफिया इतने दबंग है कि उक्त भूमि पर फसल भी करते है। 

प्रधान संघ के अध्यक्ष एवं ग्राम दहेलिया पूठ के प्रधान ललित मोहन मिश्रा विष्णु प्रधान ने बताया कि पशु चिकित्सालय की लगभग 15 बीसा भूमि पर गांव के राकेश मिश्रा पुत्र रामचन्द्र ने कब्जा कर रखा है। भूमि को कब्जा मुक्त कराने एवं चिकित्सालय में विकास कार्य कराने के लिए शासन से लेकर प्रशासन तक को अवगत कराया, लेकिन अभी तक भूमि कब्जा मुक्त नहीं हो सकी। उन्होंने बताया कि अगर उक्त भूमि कब्जा मुक्त हो जाते हैं तो गौशाला हेतु चारा भी उपलब्ध हो सकता है। पशु चिकित्साधिकारी भगवान सिंह वर्मा का कहना है कि उन्हें अभी 15 दिन चार्ज लिए हुए हैं उनको उक्त भूमि पर कब्जे की जानकारी नहीं है, फिर भी जांच करवाकर चिकित्सालय की भूमि को कब्जा मुक्त करवाया जाएगा।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2