इंटर कॉलेज में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे नौ लाख रुपये

 इंटर कॉलेज में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे नौ लाख रुपये

एटा,  इंटर कॉलेज में लिपिक पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर नौ लाख रुपये ठग लिए। नौकरी ना लगने पर पैसा मांगा तो जान से मारने की धमकी दे रहे है। इस मामले की रिपोर्ट कोतवाली नगर में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना मिरहची क्षेत्र के गांव जिन्हैरा निवासी रामकुमार ने बताया कि मेरा पुत्र प्रशांत बेराजगार है। नंवबर 2021 में गांव के ही विजय कुमार शाक्य, जगजीत सिंह, रामनिवास, महेंश चंद्र घर पर आए। उन्होंने कहा कि आपके पुत्र की नौकरी लगवा देंगे। पीआर इंटर कॉलेज सिद्धपुर में लिपिक के पद खाली हैं। इसके एवज में नौ लाख रुपये देना होगा। बेटे की नौकरी लगने के लालच में वह फंस गए। उन्होंने नौ लाख रुपया दे दिया। आरोप है कि इन लोगों ने कुछ समय बाद एक नियुक्ति प्रमाण पत्र बनवाकर दे दिया। बेटा प्रशांत संबंधित विद्यालय में नौकरी ज्वाइन करने के लिए। जब वह विद्यालय में पहुंचा तो वहां के लोगों ने नियुक्ति पत्र को फर्जी बताकर वहां से वापस कर दिया। आरोप है कि इस जानकारी उक्त लोगों को दी तो यह लोग लडने के लिए उतारू हो गए। कुछ समय बाद तीन लाख रुपये के चेक दिए।


इन चेकों को लगाने के लिए बैंक गए तो उस चेक पर कटिंग थी ऐसे में बैंक ने चेन लेने से मना कर दिया। आरोप है कि सात जनवरी को कचहरी पर मारपीटकर दी। इस मामले का मुकदमा दर्ज कराया है।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2