आर ए एफ के जवानों के साथ सी ओ ने किया नगर मैं फ्लैग मार्च,

 एटा ब्रेकिंग


 आर ए एफ के जवानों के साथ सी ओ ने किया नगर मैं फ्लैग मार्च,

अलीगंज नगर के संवेदनशील क्षेत्रों मैं किया फ्लैगमार्च,


नगर मैं गूंजी जवानों के बूट की आवाज,


हर हाल मैं कायम रहेगा कानून का राज,


कोतवाली से आरम्भ होकर गाँधी चौराहा, तहसील चौराहा, मातादीन चौराहा, मुख्य बाजार से होकर नगला पड़ाव तक निकाला फ्लैगमार्च,


एंकर खबर एटा जनपद से है जहाँ आज अलीगंज नगर के संवेदनशील क्षेत्रों मे सी ओ अलीगंज विक्रांत द्विवेदी के नेतृत्व मैं आर ए एफ के जवानों व स्थानीय पुलिस बल की टुकड़ी के साथ फ्लैगमार्च कर आपराधिक कार्य , अवांछित कार्य करने के मंसूबे पालने वालों को चेतावनी दे दी गई है कि अगर किसी भी परिस्थिति मैं माहोल को विगाड़ने की कोशिश की गई तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल मैं लाई जाएगी, आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर भी ये फ्लैगमार्च आवश्यक बताया,

सी ओ विक्रांत द्विवेदी ने मीडिया से जानकारी शेयर करते हुए बताया कि अलीगंज नगर के सभी संवेदनशील क्षेत्रों को रोस्टर बनाकर विभाजन कर पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई है, हर परिस्थिति मैं कानून के नियमों का पूर्ण पालन कराया जायेगा, अवांछित गतिविधियों मैं संलिप्त लोगों को कानून सम्मत धाराओं मैं निरूद्ध कर पावन्द किया जायेगा, फ्लैगमार्च मुख्य बाजार से होकर गाँधी चौराहा,कोतवाली से तहसील चौराहा, मातादीन चौराहा, मुख्य बाजार से होकर नगला पड़ाव तक निकाला गया,


आपको बतादें कि अलीगंज नगर पालिका चुनाव कराना प्रशासन को हमेशा से बड़ी चुनौती बना रहा है समाजवादी शासन के दौरान जिस तरह से यहाँ लोकतंत्र की धज्जियाँ उड़ाई गई थी वो पूरे देश की मीडिया मैं हेडलाइन बनी थी।


वाइट विक्रांत द्विवेदी

सी ओ अलीगंज।


लोकेशन एटा

रिपोर्टर अजय चौहान

मोबाइल8006337206

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2