जनपद एटा के 13 लाख 53 हजार लाभार्थियों को दिसम्बर तक मिलेगा मुफ्त राशन

 जनपद एटा के 13 लाख 53 हजार लाभार्थियों को दिसम्बर तक मिलेगा मुफ्त राशन

अन्त्योदय योजना के 27109 एवं पात्र गृहस्थी योजना के 287865 राशन कार्डधारकों को मिलेगा लाभ


एटा, 06 जनवरी (सू0वि0)। जिला पूर्ति अधिकारी ने सूचित किया है कि शासन के निर्देशानुसार 01 जनवरी 2023 से दिसम्बर 2023 तक की अवधि के लिए एनएफएसए की धारा-3 के तहत सभी पात्र परिवारों को चावल, गेहूं और मोटा अनाज निशुल्क प्रदान किया जाएगा। माह जनवरी 2023 से 31 दिसम्बर 2023 तक एनएफएसए में आच्छादित समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को निशुल्क चावल, गेहूं मोटा अनाज वितरित किए जाएगा। जिसमें अन्त्योदय कार्डधारकों को 35 किलोग्राम निशुल्क खाद्यान्न प्रति कार्ड एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 05 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति यूनिट के हिसाब से निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। 


इस योजना के तहत जनपद एटा के अन्त्योदय योजना के 27109 एवं पात्र गृहस्थी योजना के 287865 राशन कार्डधारकों के सापेक्ष लगभग 13 लाख 53 हजार लाभार्थियों को निशुल्क खाद्यान्न प्राप्त होगा। समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को माह जनवरी से आगामी एक वर्ष तक निशुल्क खाद्यान्न वितरित कराये जाने में आने वाले सम्पूर्ण व्ययभार का वहन भारत सरकार द्वारा किया जाएगा। वन नेशन वन राशन कार्ड योजनांतर्गत  आच्छादित लाभार्थियों को पोर्टेबिलिटी के अन्तर्गत जनवरी से एक वर्ष दिसम्बर 2023 तक निशुल्क खाद्यान्न प्राप्त होगा।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2