दुर्घटना में घायल महिला समेत दो लोगो की उपचार के दौरान हुई मौत , मचा कोहराम
सिकंदराराऊ मंगलवार की देर शाम को कासगंज रोड स्थित गांव अरनिया तलेसरा के निकट हुई दो बाइकों की भिड़ंत के बाद दोनों बाइकों पर बैठे 5 लोगों में से एक महिला समेत दो लोगो की अलीगढ़ में उपचार के दौरान दौरान मौत हो गई।नरोत्तम पुत्र यादराम उम्र 30 वर्ष गांव अरनिया तलेसरा मंगलवार की देर शाम को अपने साथ बाइक पर रामवती पत्नी सत्यपाल को बैठाकर सिकंदराराऊ से वापस गांव लौट रहा था। गांव अरनिया तलेसरा के मोड़ पर पीछे से आती बाइक ने टक्कर मार दी । टक्कर के दोनो बाइक के पांचों लोग गम्भीररूप से घायल हो गए।आनन-फानन में घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदराराऊ लाया गया जहां से चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद नरोत्तम व रामवती को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर दिया गया । बुधवार की रात्रि को उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई । दोनों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।

एक टिप्पणी भेजें