कार की टक्कर से घायल बाइक सवार की उपचार के लिए जाते समय मौत
सिकंदराराऊथाना हसायन क्षेत्र के गांव नगला डांडा के पास गुरुवार को एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसके परिणाम स्वरूप बाइक सवार युवक गम्भीररूप से घायल हो गया । आनन-फानन में उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदराराऊ में लाया गया । जहां से चिकित्सकों ने हालत गम्भीर होने पर उसे अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया । अलीगढ़ ले जाते समय रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया । युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गुरुवार की दोपहर को दिनेश पुत्र तालेबर सिंह निवासी गांव नगला देवरा थाना हसायन गांव जरेरा से बाइक पर सवार होकर खाद लेकर आ रहा था । जैसे ही बाइक सवार गांव नगला डांडा के समीप पहुंचा कि तभी पीछे से आ रही एक कार के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक सवार को रौंद दिया । जिसके फलस्वरूप युवक गम्भीररूप से घायल हो गया । घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई । युवक को उपचार के लिए सीएचसी पहुँचाया गया । जहाँ से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को अलीगढ़ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया । अलीगढ़ ले जाते समय युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया । युवक की मौत से परिजनों में हाहाकार मच गया । मामले की सूचना थाना हसायन पुलिस को दी गई । पुलिस ने मौके पर पहुँच कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है । युवक की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है ।


एक टिप्पणी भेजें