एटा-जसरथपुर के गाँव नगला बलू मे पिता-पुत्री की हत्या से हड़कंप,

 एटा-जसरथपुर के गाँव नगला बलू मे पिता-पुत्री की हत्या से हड़कंप,

प्रेम-प्रसंग मे की प्रेमिका उसके पिता निर्मम हत्या से हड़कंप,

 

गाँव के ही पुनीत उर्फ़ नन्हे ने लोहे के बेलचा से की हत्या,


सिर मे लौहे का बेलचा मारकर की पिता-पुत्री की निर्मम हत्या से हड़कंप,


मृतक की पत्नी पर भी किया लौहे की रॉड से वार,


महिला की हालत गंभीर,एटा मेडिकल से आगरा किया रैफर, 


हत्या के मामले की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी धनंजय सिंह कुशवाहा,ASP क्राइम विनोद पांडेय और अलीगंज सीओ विक्रांत द्विवेदी,


एडिशनल एवं सीओ कर रहे हैं मामले की गहनता से जांच,


घटनास्थल पर अलीगंज थाना प्रभारी राजेश मीणा,एसआई चरण सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद,

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2