शिव कॉलोनी में बंद मकान का ताला तोड़ लाखों के जेवर तथा नगदी चुरा कर ले गए चोर, पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी

सिकंदराराऊ।

नगर के हाथरस रोड स्थित मोहल्ला शिव कॉलोनी में एक मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर  रात्रि में लाखों रुपए के स्वर्ण आभूषण एवं नगदी चुरा कर ले गए। रविवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। हाथरस रोड स्थित शिव कॉलोनी में गिरधारी गोयल का मकान है जहां वह अपने परिवार के साथ रहते हैं तथा पंत चौराहे के पास अलीगढ़ रोड पर उनकी मिठाई की दुकान है। उनकी पत्नी आगरा रिश्तेदारी में गई हुई थी और गिरधारी गोयल शनिवार की रात्रि घर में ताला लगाकर अपनी दुकान पर रोजाना की तरह सोने चले गए। रात्रि में मौका पाकर बंद मकान में चोर घुस गए और नगदी तथा जेवर चुरा ले गए। रविवार की सुबह जब वह दुकान से अपने घर दैनिक क्रियाओं से निवृत होने के लिए गए तो वहां घर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ मिला जिसे देख वह आश्चर्यचकित रह गए। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो घर में रखे लगभग साठ हजार रुपये तथा लाखों रुपए के स्वर्ण आभूषण गायब थे। उन्होंने घटना की जानकारी अपने शुभचिंतकों एवं पुलिस को दी। मौके पर प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार शर्मा पुलिस बल के साथ पहुंच गए। पुलिस ने पीड़ित गिरधारी गोयल से घटना की पूरी जानकारी हासिल की तथा घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया। पुलिस चोरों का पता लगाने के लिए मामले की गहनता के साथ छानबीन में जुटी है।



@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2