कस्बा पुरदिल नगर में अयोध्या से आए पीले चावल अक्षत कलश यात्रा का शुभारंभ पुरदिल नगर चेयरमैन हर्ष कान्त कुशवाहा और जनपद हाथरस के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला सह कार्यवाह प्रदीप गर्ग ने भगवा झंडी दिखा कर किया । कलश यात्रा श्री राम मंदिर से मुख्य मार्ग से होकर काली माता मंदिर पर समापन हुई । कस्बे में यात्रा के ऊपर जगह जगह पुष्प वर्षा हुआ और चेयरमैन हर्ष कान्त कुशवाहा ने अपनी धर्मपत्नी कैलाशी देवी के साथ रह कर पुष्प वर्षा कर पूजा करते हुए भगवान श्री राम जी से अपने नगर की सुख समृद्धि की कामना की और सभी भक्तों का दूध वितरण कर स्वागत और सम्मान किया ।
इस मौके पर राधे श्याम चैचानी , कमल माहेश्वरी , सोनू व्यानी,वरुण राठी , विष्णु कान्त राठी, बॉबी जखेतिया, चन्द्र कान्त कुशवाहा, आनंद गोला , विनीत जखेटिया, महावीर सिंह, श्याम कुशवाहा, शशी भारद्वाज ,रमेश पुंढीर , राजेंद्र गुप्ता , राम गोपाल बघेल, सौरभ यादव , नरेंद्र दीक्षित , देवेश दीक्षित , अनिल माहेश्वरी आदि लोग मोजूद रहे ।
@samachar24news


एक टिप्पणी भेजें