भारतीय हलधर किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेंद्र सोलंकी को सुरक्षा मुहैया करने की मांग को लेकर विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ऋषभ शर्मा एडवोकेट एवं प्रदेश सचिव रवि यादव, मयंक उपाध्याय के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी वेद सिंह चौहान को एक ज्ञापन सोंपा गया ।
ज्ञापन के माध्यम से शासन से सुरक्षा की मांग करते हुए कहा गया है कि भारतीय हलधर किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेंद्र सोलंकी गत दोनों मध्य प्रदेश में एक कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे तभी कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारकर पीछा किया। जिससे वह बाल बाल बच गए। इस घटना के संबंध में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेंद्र सोलंकी पर किए गए जानलेवा हमले को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार उन्हें सुरक्षा मुहैया कराए।
@samachar24news



एक टिप्पणी भेजें