एटा।* जुआ व सट्टे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सकीट पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 7 जुआरियों को 7300 रूपए व 52 ताश के पत्तों सहित गिरफ्तार किया है।थाना सकीट पुलिस नें चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर जुआ खेल रहे सात जुआरी तेराशिद पुत्र इमदाखाँ, याकूब पुत्र अब्दुल अजीज, हासिम पुत्र मकसूद खाँ, सरताज पुत्र बून्दु खाँ, याकूब पैंटर पुत्र एजाद खाँ, छोटे खाँ पुत्र उमर मोहम्मद, गुलशन पुत्र गरीब अली समस्त निवासीगण मोहल्ला काजी कस्बा व थाना सकीट को 7300 रुपए व ताश के पत्तों सहित गिरफ्तार किया है। जारी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक रमेश सिंह, कांस्टेबल राहुल चौधरी, कांस्टेबल हेमंत चौधरी, कांस्टेबल संजय सिंह, कांस्टेबल ओमप्रकाश, रोहित कुमार, कांस्टेबल बिजेंद्र सिंह उपस्थित रहे।
@samachar24news

एक टिप्पणी भेजें