संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की हुई मौत,शव का कराया गया पोस्टमार्टम

एटा जिले के जसरथपुर थाना क्षेत्र के नगला विरियन में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।महिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।बताया जा रहा है की विवाहिता की नौ वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज के बाद विवाह हुआ था।महिला के तीन बच्चे भी हैं।मायके पक्ष बालों को आज सुबह सूचना प्राप्त हुई की सुनीता पत्नी नीरज की मौत हो गई है।बहन की मृत्यु की सूचना पर भाई विवेक नगला विरियन पहुंचा ।मृत्यु की सूचना पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया गया है।मृतिका के भाई विवेक का कहना है की आए दिन ससुरालीजनो से झगड़ा होता रहता था।छोटी बहन का विवाह भी इसी परिवार में किया है।मृत्यु का कारण पता नहीं चल सका है।


वहीं जसरथपुर थाना प्रभारी जे पी अशोक ने बताया की सूचना प्राप्त हुई थी पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है।और पोस्टमार्टम करवाया गया है रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पाएगा।


@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2