दीवार गिरने से अधेड़ की दर्दनाक मौत। मौके पर तहसीलदार लेखपाल ने किया मौका मुआयना शव पीएम के लिये भेजा।

 


अलीगंज। अलीगंज के ग्राम सरोठ  पछ्या में शनिवार को मकान बनबा रहा था अचानक उसके घर की पक्की दीवार गिर गयी दिबाल गिरने से अधेड़ की मौके पर मौत हो गयी। मौके पर पुलिस व राजस्व टीम भी पहुँच गयी। बताया गया कि शिवराज पुत्र लक्ष्मी कृपाल उम्र लगभग 53 वर्ष जिसका मकान बन रहा था समय लगभग 10 बजे के आसपास वहः नहाने के लिये नल पर गये नये मकान की दिबाल भरभराकर गिर गयी वहः दिबाल के नीचे दब गए और उनकी मौत हो गयी परिजनों में कोहराम मच गया। वही सूचना पर पुलिस पहुँच गयी जाँच पड़ताल हेतु राजस्व टीम भी मौके पर जा पहुँची जाँच पड़ताल में मृत्यु का कारण दीवार गिरना बताया गया।पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के बाद शव को पीएम के लिये भेज दिया।



@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2