पुलिस अधीक्षक ने किया अर्न्तमहाविद्यालयी सर्किल कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ



हाथरस। 


पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा सेठ पी.सी. बागला (पीजी) कॉलेज में आयोजित राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य वि.वि. अलीगढ अर्न्तमहाविद्यालयी सर्किल कबड्डी (महिला व पुरुष) प्रतियोगिता में पहुँचकर प्रतियोगिता के फाइनल मैच का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर व फीता काटकर किया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में प्रतिभाग कर रहे खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया गया । उक्त प्रतियोगिता में महिला , पुरूष वर्ग की कुल 8 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें पुरूष एवं महिला वर्ग में सेठ पी.सी. बागला (पीजी) कॉलेज हाथरस की टीमें विजयी हुई हैं। 

इस दौरान प्रधानाचार्य सेठ पी.सी. बागला (पीजी) कॉलेज डा महावीर सिंह छौंकर, क्षेत्राधिकारी नगर राम प्रवेश राय, थाना प्रभारी हाथरस गेट, टीमों के प्रशिक्षक, कॉलेज स्टॉफ आदि मौजूद रहें ।



@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2