एटा।* नववर्ष के अवसर पर एसएसपी द्वारा सर्विलांस की मदद से खोए हुए 75 मोबाइल की अनुमानित कीमत करीब 10 लाख 50 हजार रुपये बरामद कर मोबाइल धारकों को सुपुर्द कर नववर्ष की दी बधाई।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में खोए हुए मोबाइलों की बरामदगी के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के तहत जनपदीय सर्विलांस टीम द्वारा मोबाइलों को ट्रेस कराकर बरामद किया गया। इस अभियान के फलस्वरुप जनपद व अन्य जनपद से सर्विलांस टीम द्वारा कुल 75 एंड्रायड मोबाइल फोन बरामद किए गए है जिनकी कुल अनुमानित कीमत 10 लाख 50 हजार रुपये है। जिसे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा बरामद मोबाइलों को उनके वास्तविक स्वामियों को सोपे गये । खोए हुए मोबाइल फोन को बरामद करने में पुलिस टीम उप निरीक्षक नितिन कुमार, प्रभारी सर्विलांस सेल, आरक्षी अमित तौमर, सर्विलांस सेल, आरक्षी भूपेंद्र सिंह, आरक्षी जितेंद्र कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर अमित कुमार मौजूद रहे।
@samachar24news




एक टिप्पणी भेजें