एंकर -यूपी के जनपद एटा के नगर अलीगंज मैं आज से श्री मद्भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हो गया है,श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से मनुष्य के पापों का नाश हो जाता है, मनुष्य का चित्त और चरित्र भौतिक संसार से आध्यात्मिक संसार की और हो जाता है,16 कलाओ से सम्पूर्ण भगवान श्रीकृष्ण की बाल कलाओं से लेकर हर चरित्र के बारे मैं वर्णन होता है, समूचे नगर मैं भक्तिमय माहौल बन गया है,
श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन श्री रघुनाथ कृपा भवन मैं हो रहा है, अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथावाचक आचार्य श्री मनोज अवस्थी के मुखारविंदु से बड़ी संख्या मैं भक्तजन 3 जनवरी से 10 जनवरी तक इस धार्मिक महोत्सव मैं कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ लेंगे, इस कथा मैं 4 जनवरी को सुखदेव भगवान का आगमन,परीक्षत जन्म,व परीक्षत को श्राप लगने की कथा,5 जनवरी को विदुर उद्धव संबाद,सती अनुसुइया चरित्र 6 को ध्रुव चरित्र, प्रह्लाद चरित्र, 7 को समुद्र मंथन, नन्द जन्मोत्सव, श्री राम अवतार,8 को भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं एवं छप्पनभोग का कार्यक्रम,9 को कंस वध,रुक्मिणी श्रीकृष्ण विवाह 10 को सुदामा चरित्र एवं परीक्षत मोक्ष कथा के आयोजन के उपरांत 11 जनवरी को ब्रह्मभोज एवं भंडारे का आयोजन सम्पन्न होगा, इस आचार्य केशवानन्द अवस्थी के उपदेशों से लाभ लेंगे,
शोभयात्रा के दौरान अलीगंज के भाजपा विधायक सत्यपाल सिंह राठौर, नगर पालिका परिषद अलीगंज अध्यक्ष के प्रतिनिधि सुजीत गुप्ता उर्फ बॉबी,कार्यक्रम के आयोजक अजय पाल सिंह उर्फ बंटी ठाकुर नगर अध्यक्ष व्यापार प्रतिनिधि मंडल अलीगंज,भानु राठौर, बहोरन सिंह अमीन, के साथ बड़ी संख्या मैं पुरूष एवं महिला भक्त उपस्थित रहे।
@samachar24news




एक टिप्पणी भेजें