थाना मारहरा पुलिस नें दो आरोपियों को किया गिरफ्तार 1 बैटरी, 1 मक्का बोने की मशीन एवं 1 तमंचा व 1 कारतूस बरामद

एटा।* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना मारहरा पुलिस नें दो अभियुक्तों को एक चोरी की बैटरी, एक मक्का बोने की मशीन एवं एक अवैध तमंचा व एक भरे कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।


थाना मारहरा पुलिस नें चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्त किशनपाल पुत्र बंगाली निवासी ग्राम कुन्दनपुर थाना पिलुआ और उमनेश उर्फ खलीफा पुत्र सुनहरीलाल निवासी ग्राम मौहकमपुर थाना मारहरा को एक तमंचा मय एक भरा कारतूस, एक चोरी की बैटरी, एक मक्का बोने की मशीन साथ ग्राम पचपेडा से ग्राम बहादुरपुर के बीच दाहिने हाथ पर बने भट्टे के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ़्तार अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक किशोरीलाल मीना, उपनिरीक्षक वीरपाल सिंह, कांस्टेबल हरिओम, कांस्टेबल विक्रान्त तेवतिया, हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार उपस्थित रहे।



@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2