जिलाधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर और मोहर लगाकर धन जमा करने वाले पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एटा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  जिलाधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर और मोहर लगाकर धन जमा करने वाले पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एटा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एंकर अलीगंज से सपा के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव के नौकर और पूर्व मै जिला पंचायत एटा के अध्यक्ष रहे राजकिशोर उर्फ राजू को कूटव्रचित तरीके से जिला अधिकारी एटा के फर्जी हस्ताक्षर और मोहर लगाकर पूर्व विधायक की विधायक निधि से किसी फर्म को दिए गए 35लाख 50 हजार रुपए भारतीय स्टेट  बैंक की मुख्य शाखा में जमा करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है, इस मामले मैं जनपद के थाना जसरथपुर में एक प्राथमिकी दर्ज है कि पूर्व विधायक द्वारा अपनी निधि का दुरुपयोग करते हुए उपरोक्त धन से किसी फर्म को फायदा दिया गया है,जिसकी सुनवाई मै उपरोक्त रकम न्यायालय द्वारा जमा करने के आदेश दिए थे,

चालान जमा करने के उपरांत जब इसकी छानबीन की गई तो पाया कि उक्त चालान पर जिला अधिकारी एटा के हस्ताक्षर व मोहर फर्जी रूप से लगाकर इसे जमा किया गया है,जांच के दौरान बैंक के सी सी टी वी की फुटेज चेक की गई जिसमें उपरोक्त पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजकिशोर उर्फ राजू अपने एक साथी के साथ चालान जमा करते हुए देखे गए,मामले में कोतवाली नगर मैं कानून सम्मत धाराओं मै मुकद्दमा दर्ज कर राजकिशोर उर्फ राजू को गिरफ्तार कर लिया गया है,

आपको बता दें कि एटा जिला पंचायत की कुर्सी पर लंबे अरसे से पूर्व विधायक का परिवार और उनके नौकर अध्यक्ष बनते रहे है,

अभी भी उनके भाई जुगेंद्र सिंह यादव की पत्नी रेखा यादव जिला पंचायत अध्यक्ष हैं, दोनो भाइयों के विरुद्ध भाजपा सरकार आते ही लगभग 100 मुकदमे दर्ज हैं और इस समय दोनो भाई जेल में निरुद्ध हैं।


*वाइट-धनंजय सिंह कुशवाहा(ए एस पी)*

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2