श्रावण मास के अवसर पर शिव विवाह का भव्य आयोजन
नगर के मोहल्ला बारहसैनी में श्रावण मास के अवसर पर शिव विवाह का भव्य आयोजन किया गया। श्री बालाजी जागरण मंडल के संचालक एवं भजन गायक पंडित अरुण पचौरी ने सुंदर मार्मिक प्रसंग और भजन गाते हुए विधि विधान से शिव-पार्वती का विवाह संपन्न कराया।
शिव विवाह की ऐसी अनूठी प्रस्तुति दी कि श्रद्धालु झूमते तथा नृत्य करते रहे। विवाह की सभी रस्में इस प्रकार प्रस्तुत की गई जैसे सभी कार्यक्रम वास्तविक रूप से सम्पन्न हो रहे हैं। लगुन, सगाई, बारात, दावत, भांवरे, विदा आदि रस्में साक्षात मूर्तिमान हो रही थी। देर रात तक भोले के जयकारों से मंदिर गूंजता रहा। आचार्यों ने वैदिक मंत्रों से पूजा अर्चना कराई।
पंडित अरुण पचौरी ने कहा कि शिव विवाह इस बात को दर्शाता है कि मनुष्य राम के चरित्र को तभी जीवन में धारण कर सकता है, जब उसके जीवन में पार्वती रूपी श्रद्धा और शिवरूपी विश्वास का दिव्य समागम होता है। उन्होंने शिव विवाह प्रसंग का रहस्योद्घाटन करते हुए बताया कि मां पार्वती को भगवान भोलेनाथ की प्राप्ति गुरु नारद जी की कृपा द्वारा हुई थी। यह घटना इस परमसत्य को उजागर कर रही है कि जीवन में गुरु बिना ईश्वर की प्राप्ति असंभव है। शिव विवाह के अवसर पर भोलेनाथ, पार्वती और गणों की मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गई।
इस अवसर पर गजेंद्र वार्ष्णेय , नीरज मामा, नीरज वैश्य , डॉ राकेश सैंगर, वितुल वार्ष्णेय, सौरभ वार्ष्णेय , अंकुश वार्ष्णेय , हरीश चौहान , आकाश पंडित , अभिषेक वार्ष्णेय, लालू वार्ष्णेय, पिंटू नेताजी, सौरव किराने वाले , मनोज वार्ष्णेय, सचिन वार्ष्णेय आज मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें