दुष्कर्म के आरोपी द्वारा मिल रही धमकियों से पीड़ित परिवार ने मकान पर लगाया पलायन का पोस्टर

 दुष्कर्म के आरोपी द्वारा मिल रही धमकियों से पीड़ित परिवार ने मकान पर लगाया पलायन का पोस्टर

सिकंदराराऊ

हसायन  क्षेत्र के एक गांव में एक पीड़ित परिवार ने गांव से पलायन करने का अपने मकान पर पोस्टर लगा दिया है। 

पीड़ित परिवार के मुखिया  ने बताया विगत 7 जुलाई को मेरी बेटी के साथ गांव के पूर्व प्रधान ने दुष्कर्म कर दिया था । जिसके बारे में हसायन थाने में 7 जुलाई को धारा 376 एवं 506में मुकदमा पंजीकृत करा दिया था। भयभीत परिवार को प्रधान के द्वारा  आए दिन धमकियां मिल रही है। पीड़िता के पिता द्वारा बताया गया कि गांव के कुछ दबंग व्यक्तियों द्वारा उसके घर पर लगातार आकर उस पर पैसों का दबाव बनाकर फैसले की बात कही जा रही है। जिससे कि पूर्ण रूप से अपना मानसिक संतुलन खो बैठने की की स्थिति सा प्रतीत हो रहा है।जिसके चलते पीड़िता का परिवार गांव से अपना मकान बेचकर पलायन कर रहा है। पीड़िता के पिता ने दोषी को फांसी की मांग की है।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2