एसबीएस हायर सेकेंडरी स्कूल रुदायन गोपी में आजादी अमृत महोत्सव के अवसर पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

 एसबीएस हायर सेकेंडरी स्कूल रुदायन गोपी में आजादी अमृत महोत्सव के अवसर पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन 

सिकंदराराऊ

 एसबीएस हायर सेकेंडरी स्कूल रुदायन गोपी में आजादी अमृत महोत्सव के अवसर पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें हरिओम यादव ने बाजी मारी। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रबंधक मुनेश चतुर्वेदी गुरूजी ने किया। 

श्री चतुर्वेदी ने कहा कि बच्चों को खेलकूद प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। इससे उनका शारीरिक एवं बौद्धिक विकास होता है। देश आजादी का अमृत महोत्सव बना रहा है । भारत को आजाद कराने में असंख्य वीर शहीदों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। बच्चों को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके आदर्शों पर चलकर राष्ट्र सेवा का संकल्प लें। 

1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में हरिओम यादव ने पहला, रवि ने दूसरा, सचिन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं 800 मीटर में की दौड़ में हरिओम ने पहला, बिट्टू ने दूसरा , राजेश ने तीसरा, 400 मीटर की दौड़ में अंकित ने पहला, प्रियांशु ने दूसरा, अनूप ने तीसरा एवं 200 मीटर की दौड़ में हरिओम ने पहला, सचिन ने दूसरा, विवेक ने तीसरा तथा 100 मी सीनियर वर्ग में अंकित ने पहला, वीरेश ने दूसरा , सचिन ने तीसरा एवं 100 मीटर जूनियर वर्ग दौड़ प्रतियोगिता में अमित ने पहला, गोलू ने दूसरा, अर्जुन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का संचालन रुकम पाल सिंह यादव एवं जुगेंद्र यादव, गुरुदत्त शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। 

इस अवसर पर प्रधानाचार्य विनय चतुर्वेदी, मित्रेश चतुर्वेदी, मोहित उपाध्याय, कमलेश्वर शर्मा , शक्तिपाल सिंह, गुरुदत्त शर्मा, रहीस पाल सिंह, अनिल यादव, जुगेंद्र यादव, रुकम पाल सिंह, अनंत देव चतुर्वेदी, याशिका, राधा, सोनी, मानसी पाठक , करिश्मा, सुरभि उपाध्याय,  नेहा, खुशी, मंजू अग्रवाल , छाया शर्मा, कौशिकी पचौरी , यशी पचौरी, नेहा कौशिक, विवेचना त्रिवेदी , पूजा आदि शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2