फरजी एआरटीओ को पुलिस ने पकड़ा
एटा- एआरटीओ बनकर आए लुटेरों ने चेकिंग के नाम पर ट्रक रूकवाया। चालक क्लीनर को बंधक बनाकर मूंगफली से भरा ट्रक लूट ले गए। पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक लुटेरे को पकड़ लिया है। चालक ने अज्ञात लुटेरों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।राजस्थाना के अलवर में थाना तिजारा के गांव सरैता निवासी जफरूददीन रविवार को मंडी आएं थे। मंडी से ट्रक में 18 टन मूंगफली लोड कराई थी। मूंगफली मंडी से गुजरात के राजकोट ले जानी थी। मूंगफली की कीमत करीब 12 लाख रूपये है। रविवार रात को एक से तीन बजे के बीच में कासगंज रोड ओवरब्रिज पर पहुंचे। वहीं पर टाटा सूमो में सवार लुटेरों फाइल दिखाकर ट्रक को रूकवा लिया और एआरटीओ बताकर गाड़ी के कागज दिखाने को कहा। पीड़ित कागज लेकर गाड़ी के पास पहुंचा तो लुटेरों ने चालक क्लीनर को बंधक बना लिया। ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। गाड़ी में डालकर कुछ दूर तक घुमाया और फेंककर भाग गए। मूंगफली से भरे ट्रक के अलावा लुटेरे 12हजार पांच सौ रूपये, मोबाइल भी ले गए। ट्रक लेकर सिकंद्राराऊ की तरफ चले गए।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की और लुटेरों को तलाश किया। एसएचओ कोतवाली देहात शंभूनाथ सिंह, एसएसआई अजब सिंह, टीम ने कार्रवाई करते हुए लुटेरे को पकड़ लिया है। एएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि एक लुटेरा बॉबी पुत्र प्रेम सिंह निवासी बंथल कुतुबपुर थाना पिलुआ को लूटे गए ट्रक तथा अवैध असलाह के साथ पकड़ा है। अन्य लुटेरों की तलाश में दविश दी जा रही है।
मालिक ही चलाते है ट्रक एटा। अलवर के थाना तिजारा क्षेत्र के गांव जफरुद्दीन का स्वयं का ट्रक है। इस ट्रक को पिता पुत्र चलाते है। लुटेरों ने जब ट्रक को लूटा तो पिता पुत्र को बंधक बना लिया था।

एक टिप्पणी भेजें