पुलिस कार्यालय पर आयोजित अपराध गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक ने अधीनस्थों को दिए दिशा निर्देश

 पुलिस कार्यालय पर आयोजित अपराध गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक ने अधीनस्थों को दिए दिशा निर्देश

हाथरस

पुलिस अधीक्षक  देवेश कुमार पाण्डेय द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ जनपद में शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने, अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत अपराध गोष्ठी कर पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगणों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 

  पुलिस अधीक्षक हाथरस देवेश कुमार पाण्डेय द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ जनपद में शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने , अपराध नियंत्रण के  दृष्टिगत अपराध गोष्ठी का आयोजन कर उपस्थित पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगणों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ डा आनंद कुमार, मुख्य अग्मिशमन अधिकारी राजकुमार वाजपेयी, प्रभारी निरीक्षक एलआईयू एवं जनपद के समस्त थाना प्रभारी व शाखा प्रभारी आदि मौजूद रहे । 

इस दौरान सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मीटिंग में उपस्थित समस्त अधिकारी व कर्मचारीगणों को जनपद में कानून व्यवस्था सुदृढीकरण व अपराध नियंत्रण की रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

 पुलिस अधीक्षक द्वारा ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के तहत चिन्हित अभियोग,महिला सम्बन्धी उपराध व हत्या,लूट जैसे गंभीर अपराधों में शीघ्रता से विचारण की कार्यवाही पूर्ण कराते हुए ज्यादा से ज्यादा अभियुक्तो को सजा कराने हेतु  प्रत्येक गवाह की गवाही निर्धारित तिथि पर अवश्य कराये जाने हेतु संबंधित को निर्दिष्ट किया गया । मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन दृष्टि के अंतर्गत सभी थाना प्रभारियों को निर्दिष्ट किया गया कि सभी अपने-अपने थाना क्षेत्रों के व्यपारियों, प्रतिष्ठित,संभ्रांत व्यक्तियों की मीटिंग कर वार्ता कर लें । अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु आमजन को जागरूक किया जाएं, जिससे अपराध नियंत्रण में भी काफी सहयोग मिलेगा । जनपद के सभी ग्राम, मोहल्ले में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का प्रयास किया जाए। ऑपरेशन दृष्टि के तहत जनपद मे अब तक 647 कैमरे प्रतिष्ठापित आमजन के सहयोग से कराये जा चुके हैं । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लंबित विवेचनाऐं विशेषकर महिला सम्बन्धी अपराध, पोक्सो एक्ट ,एससी एसटी एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट आदि के मुकदमों के निस्तारण के सम्बन्ध में जानकारी करते हुए अधिक से अधिक विवेचनाओं के निस्तारण हेतु सभी क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों को निर्दिष्ट किया गया। साथ ही गैंगस्टर एक्ट के अभियोगों में 14(1) के अन्तर्गत माफियाओं की सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । बताया गया कि ऑपरेशन पहचान के अन्तर्गत अपराधियों की सही सूचना संकलित कर शतप्रतिशत अपराधियों का सत्यापन करने एवं उनकी समय से पहचान एप पर फीडिंग करने हेतु निर्देशित किया। आईजीआरएस पोर्टल पर लंबित  शिकायतों की समीक्षा की  गयी । आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों का  समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किये जाने हेतु निर्दिष्ट किया गया। समस्त थानों पर माल निस्तारण व मालों के डिजिटलिटेशन के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बताया कि अभियान के दौरान थानों पर एकत्रित मालों का जल्द से जल्द विधिपूर्वक निस्तारण कराया जाये । तथा अवगत कराया कि मालखाने में रखे माल पर सुस्पष्ट अपराध संख्या/QR code /माल का विवरण लिखा जाये । गुमशुदाओं की शीघ्र बरामदगी करने हेतु व वारंटियों/वांछित अभियुक्त की गिरफ्तार करने हेतु समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया । अज्ञात में दर्ज अभियोगों का वर्क आउट करने, एस0आर0 केस के वांछित अपराधियों,वांछित/पुरूष्कार घोषित अभियुक्तों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी करने हेतु समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

इसी क्रम में वर्ष 2022 व वर्ष 2022 से पूर्व की लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की गई तथा लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया ।पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध नियंत्रण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बताया गया कि जनपद में सामाजिक अपराध जैसे अवैध जुआ, अवैध सट्टा, अवैध/मिलावटी शराब का क्रय-विक्रय पूर्ण रूप से बन्द कराने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की चेकिंग, सक्रिय अपराधियों, टॉप-10 अपराधियों, भू/खनन माफिया, शराब माफिया आदि की पर लगातार सतर्क दृष्टि रखते हुए उनके क्रियाकलापों की निगरानी की जाये । । सभी थाना प्रभारियों को 122(B) सीआरपीसी की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।  पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में चोरी, लूट व अन्य घटनाओं के प्रभावी रोकथाम हेतु मॉर्निंग पुलिसिंग शुरू करने, दिन व रात्रि में पर्याप्त पुलिस बल के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्रों में नियमित रूप से गस्त करने तथा बैंक व लेनदेन वाले स्थानो पर विशेष सतर्कता बरतने, एवं चैकिंग के दौरान एवं अपने-अपने क्षेत्रों में चेकिंग प्वाइंट निर्धारित कर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चैकिंग करने तथा समय-समय पर बैंक ड्यूटी में जाने वाले कर्मचारियों को ड्यूटी के सम्बन्ध में ब्रीफ करने हेतु निर्देशित किया गया  ।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2