पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा 77 वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन हाथरस में झण्डारोहण

 पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा 77 वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन हाथरस में झण्डारोहण 

पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा 77 वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन हाथरस में झण्डारोहण कर सभी को देश रक्षा, एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई व सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को पदक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। 

 पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय द्वारा 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन हाथरस मे झण्डारोहण कर सभी को देश रक्षा, एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई गई । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर सुरेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी (U/T)  हिमांशु माथुर, प्रतिसार निरीक्षक बिहारी सिंह यादव व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक द्वारा कैम्प कार्यालय पर झंडारोहण किया गया एवं उपस्थित कर्मचारियों को मिष्ठान वितरण कराकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई । इसके उपरांत रिजर्व पुलिस लाइन पहुंचकर झण्डारोहण किया गया तथा उपस्थित सभी लोगो द्वारा राष्ट्रगान का गायन किया गया । इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को संकल्प पत्र पढ़कर भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी, पंथ निरपेक्ष, लोक तंत्रात्मक गणराज्य बनाने, आपसी भाईचारा, बन्धुता, दृढ़संकल्प तथा सभी मतभेद शांतिपूर्ण तरीके से दूर करने की शपथ दिलाई गई  ।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई तथा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशिष्ट/सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित पुलिस कर्मियों को बधाई दी गई । इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने सम्बोधन में इस पावन दिवस के महत्ता को याद करते हुए सैंकड़ों महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, तपस्या और बलिदान को याद किया गया एवं सभी पुलिसकर्मियों को अपने राष्ट्र के सम्मान को बनाये रखने व सभी को सत्यनिष्ठा के साथ अपना कर्तव्य पालन कर सुरक्षित एवं शक्तिशाली राष्ट्र के निर्माण में योगदान करने हेतु प्रेरित किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता स्वच्छंदता नही है जो हमें मनमानी करने की छूट दे बल्कि हम जहाँ भी रहे अपने कर्तव्यों का निष्पादन इस तरह से करें कि वो राष्ट्र की मंशा के अनुरूप राष्ट्र को मजबूत करें । हमको किसी को परेशान करने की नियत से कार्य नही करना चाहिए । सच्ची स्वतंत्रता एक अच्छे परिवेश में जो हमारे पूर्वजों ने हमको दी है कि आज हम एक उनमुक्त वातावरण में सांस ले रहे है । एक ऐसे राष्ट्र में हम अपने जीवन को खुशहाल बना रहे है कि जहाँ पर कोई धर्म, जाति आदि का प्रतिबंध नही है । हम अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से कर राष्ट्र की शक्ति बनें तथा सभी से अपील की सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन अच्छे ढंग से करें जिसे राष्ट्र और सशक्त व सुंदर बनें । 

इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । जिसके क्रम में गणतंत्र दिवस-2023 के अवसर पर सराहनीय सेवा के लिए उप निरीक्षक राजपाल सिंह पुलिस लाइन हाथरस, चालक ज्वाला प्रसाद पुलिस लाइन व थाना सिकन्द्राराऊ को “पुलिस पदक” से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गयी है । 

इसी क्रम में उप निरीक्षक रामऔतार सिंह,  भानु प्रकाश को पुलिस महानिदेशक उप्र  द्वारा प्रदत्त  सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया गया ।

इसी क्रम में अनिल कुमार थाना सिकन्द्राराऊ ,  कर्मचन्द गाँधी थाना चंदपा, महेन्द्रपाल सिंह थाना सासनी को गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदत्त अति उत्कृष्ट, उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया ।

इसी क्रम में पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 महोदय द्वारा “प्रशंसा चिन्ह”(सिल्वर) से अलंकृत किये गये निरी0 ना0पु0 श्री आशीष कुमार थाना प्रभारी सिकन्द्राराऊ, मु0आ0 ना0पु0 श्री सचिन कुमार सर्विलांस/एसओजी, आरक्षी ना0पु0 श्री ललित कुमार सर्विलांस/एसओजी को  सम्मानित किया गया । इसी क्रम में प्रतिसार निरीक्षक  बिहारी सिंह यादव पुलिस लाइन हाथरस, निरीक्षक गोपनीय  महेन्द्र कुमार आशुलिपिक पुलिस अधीक्षक हाथरस, निरीक्षक  अशोक कुमार सिंह(स्वाट टीम प्रभारी), निरीक्षक दशरथ सिंह(वाचक पुलिस अधीक्षक), निरीक्षक राजीव कुमार(प्रभारी डी.सी.आर.बी.), उ0नि0  रामनरेश(पी0आर0ओ0 पुलिस अधीक्षक हाथरस, उ0नि0(एम) उमाशंकर यादव(रिट सैल हाथरस), कम्प्यूटर ऑपरेटर स्नेहांशु शाक्य (सीसीटीएनएस कार्यालय), कम्प्यूटर ऑपरेटर उमेश कुमार यादव(मीडिया सेल हाथरस), मु0आ0 379 राकेश कुमार(हेड पेशी पुलिस अधीक्षक हाथरस), मु0आ0 215 सुखवीर सिंह (वाचक अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय), मु0आ0 502 पवनेश कुमार (सर्विलांस सेल), मुख्य आरक्षी 153 वीरू (चुनाव सेल) को सरहानीय कार्यो के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया । इसी क्रम में बेहतर रिसपांस टाइम बनाये रखने हेतु डायल-112 में नियुक्त मु0आ0 517 शीलेन्द्र कुमार PRV 1109, आरक्षी 122 आनंद प्रताप सिंह PRV 1109, आरक्षी 649 अमित कुमार PRV 3922, आरक्षी 438 अविनाश कुमार PRV 3922, आरक्षी 871 मोहित कुमार PRV 3922, HG चालक 169 रमेश चन्द्र PRV 3922, HG चालक 586 संजय सिंह PRV 3922, HG 715 मनोज कुमार PRV 3922, HG चालक 103 राजवीर सिंह PRV 1109 को “प्रशस्ति पत्र” देकर सम्मानित किया गया । इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी मौजूद अधिकारी एवं कर्मचारियों को मिष्ठान वितरण कराकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई ।

तत्पश्चात पर्यावरण संरक्षण हेतु रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक महोदय व उपस्थित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगणों द्वारा वृक्षारोपण किया गया ।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2