सुहावली राज बाहा पर एक करोड़ 30 लाख से बनेगी 5 किलोमीटर सड़क

 सुहावली राज बाहा पर एक करोड़ 30 लाख से बनेगी 5 किलोमीटर सड़क

जलेसर

विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जमालपुर से सीतापुर पुल तक सड़क न होने के कारण इस क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था विधायक संजीव दिवाकर के अथक प्रयासों से कैनाल विभाग द्वारा वर्ष 2023 एवं 24 में ही सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण होगा इसमें एक करोड़ 30 लाख रूपए की लागत आऐगी

विधायक संजीव दिवाकर द्वारा भेजे पत्र एवं मोबाइल पर बताया कि सुहावली राज वाह पर सड़क न होने के कारण गदरी जमालपुर सलेमपुर आदि गांव के किसानों को भारी असुविधा होती थी इन गांव से सिकंदराऊकी दूरी मात्र 8 किलोमीटर की है लेकिन सड़क न होने के कारण लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी रजवाहा पर सड़क निर्माण होने से अब लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी इस सड़क का निर्माण कैनाल विभाग के द्वारा 5 किलोमीटर से अधिक कराया जाएगा जिसमें एक करोड़ 30 लाख की लागत आएगी

सड़क निर्माण की स्वीकृत होने पर ग्रामीणों ने विधायक का आभार देता है

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2