कासगंज
अपना दल एस के जिला कार्यालय बिजली घर नंबर 1 के सामने निकट विलराम गेट चौराहा पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अपना दल (एस) जनपद कासगंज शमीम अहमद अल्वी के नेंतृत्व में वीरेश प्रताप राजपूत ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर अपने साथियों के साथ अपना दल (एस) की विधिवत रूप से सदस्यता ग्रहण की।
वहीं जिलाध्यक्ष शमीम अहमद अल्वी, जिला मीडिया सचिव कासगंज योगेेश कुमार उपाध्याय ने संयुक्त रुप से वीरेश प्रताप राजपूत को पार्टी का पटका एवं फूल माला पहनाकर गर्म-जोशी के साथ पार्टी ज्वाइन कराई। जिलाध्यक्ष शमीम अहमद अल्वी ने कहा कि अपना दल (एस) का कारवां जनपद कासगंज में दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, जिसका लाभ आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिलेगा। जिलाध्यक्ष शमीम अहमद अल्वी ने वीरेश प्रताप राजपूत से आशा की कि यश: कायी डॉ0 सोनेलाल पटेल जी तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल (एस) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री भारत सरकार दीदी अनुप्रिया पटेल एवं कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल (एस) कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश शासन भैया आशीष पटेल जी के हाथों को मजबूती प्रदान करने का कार्य करेंगे।
जिला कार्यालय पर प्रमुख रूप से अध्यक्ष विधानसभा पटियाली अजीज अहमद अंसारी, अध्यक्ष विधानसभा अमांपुर संजय यादव ,जोन अध्यक्ष पटियाली सगीर अहमद, जोन अध्यक्ष अमांपुर शेखर राजपूत, जिला उपाध्यक्ष कासगंज डाॅ0 वावू अली सहित आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें