अलीगंज के सारा सिंह डिग्री कालेज का मामला हुआ उजागर अलीगंज में बच्चो के भविष्य के साथ किया खिलवाड़!

 अलीगंज के सारा सिंह डिग्री कालेज का मामला हुआ उजागर


अलीगंज में बच्चो के भविष्य के साथ किया खिलवाड़!

परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने पहुँचे छात्र छात्राओं को  नही बैठने दिया परीक्षा में फर्जी प्रवेश पत्र देकर किया धोखा।

पीड़ित छात्रों ने कोतवाली अलीगंज में दी तहरीर।

एडसीएम अलीगंज ने अपना झाड़ा पल्ला---

अलीगंज! आगरा यनिवर्सिटी से  सम्बद्ध अलीगंज में सारा सिंह डिग्री कालेज संचालित है। प्रति वर्ष यहाँ पर बच्चे स्नातक के छात्र  छात्राए अपनी शिक्षा ग्रहण करने के लिये आते है। छात्र छात्राओं द्वारा कालेज में अपनी फ़ीस भी जमा कर दी। लेकिन विद्यालय की हकीकत उस समय देखने को मिली जब कुछ विद्यालय के छात्र छात्राए अपनी परीक्षा देने हेतु बीए तृतीय वर्ष की बनाये गए परीक्षा केंद्र चौधरी मुख्त्यार सिंह डिग्री कालेज अलीगंज  में पहुँचे तो मामला सामने आ गया। सारा सिंह डिग्री कालेज द्वारा जो बच्चो को प्रवेश पत्र परीक्षा केंद्र में सम्मलित होने के लिए दिए गए थे वह फर्जी बता दिए और उन्हें परीक्षा देने से वंचित होना पड़ा। तब सारा सिंह डिग्री कालेज के छात्र छात्राओं का गुस्सा बढ़ गया उन्होंने कोतवाली अलीगंज एसडीएम कार्यालय अलीगंज व कालेजमें हंगामा काटा और थाने में तहरीर दी। शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार आगरा विश्व विद्यालय आगरा से सम्बद्ध अलीगंज सारा सिंह डिग्री कालेज में बीए तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं के साथ कालेज प्रशासन द्वारा धोखाधड़ी कर उनके साथ बड़ा कुठाराघात कर दिया। पीड़ित छात्र छात्राओं में अभिषेक  चिराग राजकुमार कृष्ण गोपाल सोनम यादव सहित लगभग 18 छात्र छात्राओं ने बताया कि हम लोग सारा सिंह डिग्री कालेज अलीगंज में बीए तृतीय वर्ष के छात्र है। हम लोगो द्वारा कालेज में यनिवर्सिटी फ़ीस भी 4500 रुपये दी गयी जिसकी रसीद कालेज प्रशासन द्वारा दी गयी।वर्ष 2022-23 की फाइनल परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गयी हम लोग परीक्षा देने हेतु एडमिट कार्ड विद्यालय परिसर में गये हम लोगों को एडमिट कार्ड भी दे दिया।लेकिन जब हम लोग परीक्षा देने परीक्षा केंद्र चौधरी मुख्त्यार सिंह डिग्री कालेज में पहुँचे तो परीक्षा केंद्र पर कालेज प्रशासन द्वारा एडमिट कार्ड देखे गए जब विश्व विद्यालय द्वारा जारी परीक्षा सूची में उन छात्रों के एडमिट कार्ड अंकित नही थे तब कालेज प्रशासन ने उन छात्र छात्राओं को  परीक्षा केंद्र से बाहर कर दिया। गुस्साये छात्र छात्राओं ने जब इस बात की जानकारी हुई तब वह सव सारा सिंह डिग्री कालेज में कालेज प्रशासन से मिले वहाँ कालेज प्रशासन ने कोई जबाब नही दिया। तब छात्र छात्राओं ने कॉलेज परिसर के बाहर हंगामा करते रहे। पीड़ित छात्र छात्राओं ने एसडीएम अलीगंज वेद प्रिय मोर्य से मिले छात्र छात्राओं ने आप बीती एडसीएम को बताई एसडीएम अलीगंज ने अपना पल्ला झाड़ लिया और यह कहकर बच्चो से कहा कि यह मामला मेरे अधिकार क्षेत्र में नही है। आगरा यनिवर्सिटी में जाओ। तब आक्रोशित छात्र छात्राओं ने कोतवाली अलीगंज में एक तहरीर दी। वरहाल कालेज प्रशासन की गलती छात्र छात्राओं को भुगतनी पड़ रही है।वही सूत्रों से ज्ञात हुआ कि सारा सिंह डिग्री  कालेज प्रशासन पर  आगरा यूनिवर्सिटी का लगभग 17 लाख से अधिक रुपये बकाया चल रहा है।जिसके चलते कालेज प्रशासन ने बच्चो को फर्जी एडमिट कार्ड जारी कर दिये जबकि यूनिवर्सिटी में एडमिट कार्ड दर्ज ही नही है यदि यनिवर्सिटी में बच्चो के प्रवेश के समय की पूरी प्रक्रिया व एडमिड कार्ड कालेज को भेजे जाते तो उनको परीक्षा से वंचित नही होना पड़ता। 18 छात्र छात्राओं की तृतीय वर्ष की वार्षिक परीक्षा से हाथ धोना पड़ा आक्रोशित छात्र छत्राओं का कहना कि हम लोगों ने फ़ीस दी जिसकी रसीद भी है हमे न्याय चाहिए कोर्ट की शरण लेंगे।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2