जमीन बेचने के लिए दबाव बना रहे हैं दबंग लोग , एसडीएम से शिकायत
गांव गंगागड़ी निवासी एक व्यक्ति को गांव के ही दो दबंग लोग परेशान कर रहे हैं और जमीन बेचने के लिए उसके ऊपर दबाव बना रहे हैं। पीड़ित ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई के लिए गुहार लगाई है।
गांव गंगागढ़ी निवासी प्रमोद कुमार पुत्र महेंद्र सिंह ने उपजिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि गांव निवासी दबंग एवं गुंडा प्रवृत्ति के दो लोग काफी दिन से उसके ऊपर जमीन बेचने का दबाव बना रहे हैं और तरह-तरह से फसल में नुकसान करके परेशान कर रहे हैं। रात में उसके घर पर ईंट पत्थर फेंकते हैं। बुधवार को उसे खेत पर घेरकर जान से मारने और उसकी पत्नी के साथ बलात्कार करने की धमकी देते हुए जमीन को अपने नाम पर लिखवाने की धमकी दी है। पीड़ित गांवों से पलायन करने को मजबूर है क्योंकि इस मामले में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।


एक टिप्पणी भेजें