एक करोड़ 36 लाख से बनेगा मां पथवारी मंदिर से पसियापुर मार्ग

 एक करोड़ 36 लाख से बनेगा मां पथवारी मंदिर से पसियापुर मार्ग

जलेसर

विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकास कार्यों की कड़ी में एक और कड़ी का शुभारंभ किया मां पथवारी मंदिर सासनी रोड से नगला धनी अरनिया होते हुए जमालपुर मार्ग से जुड़े जाने वाले 2 किलोमीटर कच्चे मार्ग को पक्का मार्ग बनाए जाने का कार्य प्रारंभ हुआ एक मार्ग के निर्माण हेतु शिलान्यास का उद्घाटन विधायक संजीव दिवाकर एवं पूर्व एमएलसी एवं डीसीबी के चेयरमैन पृत्येंद्र पाल सिंह वयोवृद्ध समाजसेवी चंद्रपाल सिंह राजपूत ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया

विधायक दिवाकर ने बताया कि रोडवेज डिपो के निर्माण के लिए दो करोड़ रूपया और स्वीकृत हो चुका है कार्यदाई संस्था निर्माण विभाग को अतिशीघ्र प्राप्त होगा वहीं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अन्य सड़कों का निर्माण भी प्रारंभ होगा

गौरतलब हो कि उक्त मार्ग कच्चा मार्ग था जिस पर जाटव समाज माहेश्वरी समाज के शव दाह ग्रह होने के साथ-साथ पिछड़े वर्ग के 2 गांव भी जुड़ेंगे बरसात के दिनों में इस मार्ग पर रहने वाले लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता था अब समस्या का समाधान हो सकेगा

इस दौरान विधायक संजीव दिवाकर पूर्व एमएलसी एवं डीसीबी चेयरमैन पृत्येंद्र पाल सिंह रमेश पाल सिंह वीरेंद्र प्रताप संतोष जिला उपाध्यक्ष पम्मी ठाकुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अशोक यादव भजन लाल कुशवाहा मनोज वार्ष्णेय बजरंगी निधौली कला चेयरमैन मोनी गुप्ता नगर मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता शैलेश गौतम अंकुर राठी दीपक राठी गोपाल राठी अध्यक्ष मोहन सिंह हैप्पी रूपम गुप्ता भूपेंद्र सिंह राजपूत  विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष गौरव वार्ष्णेय कान्हा वार्ष्णेय सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2