हनुमान चालीसा का पाठ करने से मिलती है पापों से मुक्ति: विपिन वार्ष्णेय
नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल जैसे सामाजिक संगठनों से जुड़े हिंदुत्वनिष्ठ युवाओं के द्वारा जातिवाद, छुआछूत, ऊंचनीच और नास्तिकता जैसी कुरीतियों को खत्म कर धर्म के नाते सम्पूर्ण समाज को एकजुट करने के उद्देश्य से हर मंगलवार को नगर के अलग - अलग मंदिरों पर प्रभु श्रीराम जी के परमभक्त हनुमान जी की चालीसा के पाठ का कार्यक्रम पिछले काफी समय से लगातार किया जा रहा है।
इसी क्रम में इस मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ मौहल्ला गढ़ी बुद्धु खां पथवारी माता मंदिर पर आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं अब ना जाति वाद रहेगा हिन्दू जिंदाबाद रहेगा जैसे नारों से वातावरण गुंजित हो उठा I समापन पर प्रसाद वितरण गोनी श्रीवास्तव, डा अमर सिंह, सुनहरी लाल जाटव, अनुज की तरफ से किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्व हिन्दू परिषद के नगर मंत्री भानू प्रताप सक्सेना, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह निशान्त पाराशर, विहिप के मीडिया प्रभारी पवन वार्ष्णेय, विपिन वार्ष्णेय, भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज वैश्य, विपिन लालगुरु, बबलू सिसोदिया, मुकुल गुप्ता, दीपक सक्सेना, अमन गुप्ता, साजन सिंह, धीरज वार्ष्णेय, उदय पुंढीर, गोविंद ठाकुर, अमर बाबू, वियोम चौहान, निशांत चौहान, नीरज उर्फ नीरू यादव, दुर्गेश यादव, गोनी श्रीवास्तव, संतोष यादव सभासद, डा अमर सिंह, सुनहरी लाल जाटव, विशाल कुमार, सत्य प्रकाश जाटव, देवेंद्र जाटव, होती लाल जाटव, रिंकू जाटव, राजकुमार जाटव, गौतम जाटव, अनिल कपूर, दिनेश जाटव, विपिन जाटव, धर्मेंद्र कुमार, सनी कुमार, अनुज कुमार, गुलशन, राजकुमार, प्रताप सिंह आदि लोग मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें