कब्रिस्तान में मकान बनाने की शिकायत पर मकान खाली कराने गए एसडीएम बैरंग वापस लौटे
कैनाल रोड रोड स्थित एक गेस्ट हाउस के पास कब्रिस्तान में अवैध रूप से रहने की शिकायत पर एसडीएम व कोतवाली पुलिस शुक्रवार को मकान खाली कराने पहुंचे। इस दौरान महिला ने कमरे के अंदर बंद होकर कुंडी लगा ली। कई घंटे की मशक्कत के बाद एसडीएम और पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा। एक युवक ने एसडीएम वेद सिंह चौहान से शिकायत की कि अल्वी समाज के कब्रिस्तान में एक परिवार मकान बनाकर अवैध रूप से रह रहा है। शिकायत पर शुक्रवार को एसडीएम व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मकान से सामान निकालना शुरू कर दिया। इस पर मकान में मौजूद वृद्धा मकान में बने कमरे की कुंडी लगाकर बंद हो गई और मकान खाली करने पर खुदकुशी की धमकी देने लगी। इस दौरान पुलिस और एसडीएम ने महिला को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानी। काफी प्रयास के बाद भी महिला के नहीं मानने पर एसडीएम और पुलिस बैरंग लौट गई।
एसडीएम वीर सिंह चौहान ने कहा है कि एक युवक ने कब्रिस्तान में मकान बनाकर अवैध रूप से रहने की शिकायत की थी। मकान को खाली कराने के लिए गए थे, लेकिन महिला अपनी जिद पर अड़ी रही और वह नहीं मानी। इस मामले का विवाद तहसीलदार के न्यायालय में चल रहा है।


एक टिप्पणी भेजें