45000 और भैंस लूट कर ले जाने का आरोप, आरोपी मैक्स चालक को पकड़कर पुलिस को सौंपा

 45000 और भैंस लूट कर ले जाने का आरोप, आरोपी मैक्स चालक को पकड़कर पुलिस को सौंपा

सिकंदराराऊ। 

पशु व्यापारी ने मैक्स चालक पर नशीला गाजर का हलवा खिलाकर 45 हजार और भैंस लूटकर ले जाने का आरोप लगाया है। व्यापारी ने पुलिस को आरोपी मैक्स चालक भी सौंप दिया है।

छर्रा निवासी पशु व्यापारी ने बताया कि वह 22 दिसंबर को हाथरस जंक्शन स्थित कैलोरा पैंठ से भैंस खरीदकर मैक्स में लादकर लौट रहा था। आरोप है कि पंत चौराहे के समीप मैक्स चालक ने गाड़ी रोककर उसे गाजर का हलवा खाने को दिया। आरोप है कि हलवा खाते ही वह बेहोश हो गया। राहगीरों ने उसे कासगंज रोड स्थित गांव खेमगढ़ी के समीप से उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया। चार दिन बाद उसे होश आया लेकिन उसकी जेब में रखे 45 हजार रुपये और भैंस नहीं थी। व्यापारी ने खोजबीन के दौरान आरोपी चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2