झगड़े की समझौता वार्ता कराने गए पिता पुत्र को पीटकर किया घायल

 झगड़े की समझौता वार्ता कराने गए पिता पुत्र को पीटकर किया घायल

सिकंदराराऊ

 नगर के मोहल्ला नयागंज में नामजद आरोपियों ने एक हलवाई से जबरन रुपए मांगे । रुपए न देने पर हलवाई के साथ मारपीट करते हुए दुकान का सामान उठाकर फेंक दिया। समझौता वार्ता के लिए गए पिता-पुत्र पर लाठी-डंडों से हमला बोल कर उन्हें घायल कर दिया। 

सुभाष चंद्र पुत्र बाबूलाल निवासी मोहल्ला रोशनगंज बाल्मीकि बस्ती ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि रविवार को शाम 7:30 बजे करीब मोहन कुमार की नयागंज स्थित हलवाई की दुकान पर सुनील व अनिल पुत्रगण रवेंद्र निवासी नयागंज तथा चार पांच अज्ञात लोग आए और जबरन उससे पैसे मांगने लगे । पैसे न देने पर उक्त आरोपियों ने मोहन की दुकान की मिठाई तथा गल्ला आदि सामान उठा कर फेंक दिया। मोहन का रवेंद्र से पैसों का लेनदेन चलता रहता है। मोहन ने इसकी शिकायत सुभाष चंद्र से की । सुभाष आरोपियों से बातचीत करने के लिए गया तो आरोपी झगड़ा करने पर अमादा हो गए और जान से मारने की धमकी देते हुए लाठी डंडा व सरिया आदि से प्रहार करके घायल कर दिया । पीड़ित के पुत्र को भी बुरी तरह मारा-पीटा । दोनों घायल अवस्था में कोतवाली पहुंचे। कोतवाली पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया है । दुकानदार मोहन कुमार द्वारा भी पुलिस को एक तहरीर आरोपियों के खिलाफ दी गई है।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2