फायरिंग में बाल बाल बचे गैस एजेंसी संचालक के छोटे भाई, अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
गैस गोदाम से पैदल ऑफिस आ रहे एचपी गैस स्वामी के छोटे भाई पर रविवार की देर शाम बाइक सवार अज्ञात युवकों द्वारा जान से मारने की नियत से फायर किया गया। वही बाल-बाल बचने के दौरान आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए कट्टा लहरा कर भाग जाने में सफल रहे। उक्त घटना की रिपोर्ट कोतवाली पुलिस ने अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ दर्ज कर ली है।
कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए एचपी गैस एजेंसी संचालक डॉ वी के पवन के छोटे भाई जसंस्थापक जेपीएस इंटर कॉलेज के संस्थापक ललित स्वामी पवन पुत्र झम्मन लाल पवन निवासी मोहल्ला नौरंगाबाद पूर्वी ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि वह रविवार की शाम 6 बजे के लगभग पैदल-पैदल सिकंदराराऊ गैस एजेंसी ऑफिस पर आ रहे थे। इसी दौरान विधायक वीरेंद्र सिंह राणा के आवास से लगभग 200 मीटर सिकंदराराऊ की ओर तीन अज्ञात बाइक सवार युवकों ने पीछे से आकर बाइक रोक दी। उसके बाद उन्होंने जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। जिसमें ललित भवन बाल-बाल बच गए और उसके बाद आरोपी युवक लहराते हुए जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। सूचना मिलते ही गैस गोदाम पर मौजूद कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार सिंह का कहना है कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है और उनकी उनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें