अलीगंजl विकास खण्ड के ग्राम दहेलिया पूठ में खण्ड विकास अधिकारी दिनेश चंद्र शर्मा ने निर्माणाधीन अमृत सरोवर तालाब के कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान एवं तकनीकी सहायक को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
खण्ड विकास अधिकारी ने कहा अमृत सरोवर तालाब शासन की महत्वपूर्ण योजना है। कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया जाए लापरवाही बरतने पर सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया अमृत सरोवर तालाब पर विशेष रूप से पथ बे का निर्माण कराया जाएगा जो लगभग 350 मीटर का होगा इस पथ बे पर गांव तथा आसपास के लोग मॉर्निंग वॉक कर सकेंगे युवा इस पथ बे पर दौड़ आदि लगा सकते हैं उन्होंने बताया मानसरोवर तालाब पर बेंच का भी निर्माण कराया जाएगा सरोवर के चारों ओर चार दिवारी होगी तथा मेन गेट भी होगा मानसरोवर तालाब की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा रॉ मैटेरियल उच्च क्वालिटी का हो इसका भी विशेष ध्यान रखना होगा उन्होंने बताया विकासखंड में 15 मानसरोवर तालाब का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है सभी मानसरोवर तालाबों पर सौंदर्य करण का विशेष ध्यान दिया गया है जहां वृक्षारोपण पर विशेष बल दिया जा रहा है जिससे मानसरोवर तालाबों पर धूप से बचा जा सकेl निरीक्षण के दौरान तकनीकी सहायक प्रवीन मोहन, हरीश कुमार एवं ग्राम प्रधान ललित मोहन मिश्र उर्फ विष्णु मिश्र एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें